वीराम सिक्योरटीज़ ने रियलटी क्षेत्र की ओर कदम बढ़ाए

उदयपुर: वीराम सिक्योरटीज़ लिमिटेड जो कि ब्रांडेड ज्वेलरी और आभूषणों में प्रमुखता से व्यापार करते हैं, ने हाल ही में आयोजित अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इक्विटी शेयर पर विचार किया और इसे जारी करने का निर्णय लिया।

इसका उद्देश्य 50 लाख अतिरिक्त इक्विटी शेयर रुपये 10 प्रति शेयर के मान से रुपये 5 करोड़ की पूंजी बढ़ाना है।  बोर्ड ने यह भी अनुशंसा की है कि कंपनी का नाम बदलकर वीराम रियलिटीज़ लिमिटेड किया जाए। वर्तमान में कंपनी ज्वेलरी क्षेत्र में कार्यरत है और अपनी ज्वेलरी और आभूषणों का निर्माण विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की मांग के अनुसार तैयार करते हैं, जो कि विविध प्रकार की संस्कृतियों और आयु वर्ग से आते हैं। इसके उत्पादों की आपूर्ति विभिन्न मूल्य वर्गों में की जाती है और इसके ग्राहक उच्च तथा मध्यम से आते हैं, ‘वीराम’ कस्टमाइज़्ड ज्वेलरी भी बनाते हैं। इसके सोने, चांदी के पारम्परिक ज्वेलरी और आभूषण या तो कुंदन, जेम स्टोन आदि के साथ बनाये जाते हैं या सादे सोने या चांदी में बनाये जाते हैं। साथ ही  रियलटी क्षेत्र की ओर भी कदम बढ़ाए।

अप्रतिम डिज़ाइन को ध्यान में रखते हुए भी आधुनिक समय और आवश्यकताओं के अनुरूप बनाये जाते हैं, जिनकी मांग लम्बे समय तक बनी रहती है। उच्च स्तरीय गुणवत्ता और क्राफ्ट को ध्यान में रखकर प्रत्येक आभूषण को इस प्रकार गढ़ा जाता है कि वह निश्चित ही दीर्घकाल तक संजोया जा सके। कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे आभूषणों में अंगूठियां, कंगन, नेकलेसेस, कर्ण चेन, इयररिंग्स, पेन्डेन्ट्स आदि प्रमुख हैं।

कंपनी के शेयर की क़ीमत पिछले छह माह में 132 प्रतिशत बढ़ी है तथा एक माह के समय में 76 प्रतिशत बढ़ी और हाल में 174 रूपए पर है।

Related posts:

Hindustan Zinc wins ‘Masters of risk in Fraud prevention & ethics management’ at The India Risk Mana...

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

टाइड के नये अभियान ‘टाईड बनाए टाइम‘ की घोषणा

Limited scope for further interest rate cut: Sakshi Gupta

जिंक द्वारा जावर क्षेत्र के 28 गावों में स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल वेन का शुभारंभ

आईटीआई असैट मैनेजमेंट कंपनी ने लांच किया लार्ज एंड मिड कैप फंड

फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 4,500 से ज्यादा विक्रेता सशक्त हुए

अब होगा त्योहार से पहले एक और धमाकेदार त्योहार

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

श्रीराम सुपर 111 और 1-एसआर-14 गेहूं बीज किसानों को दे रहा है बेहतर उत्पादकता

एचडीएफसी बैंक ने 'ऑल-इन-वन पीओएस' लॉन्च करके मर्चेंट ऑफरिंग को मजबूत किया

फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़ बी फंडिंग में जुटाई 262 करोड़ की राशि