आयुर्वेद महाविद्यालय में वेदारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ

उदयपुर। उदयपुर के मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवागंतुक विद्यार्थियों का वेदारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मुख्यातिथ्य में हुआ।
कलक्टर ने आराध्य भगवान धन्वंतरि के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को गौरवशाली महाविद्यालय में चयन होने पर बधाई दी और कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की आज व्यापक रूप में वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ी है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जन-जन की चिकित्सा पद्धति है, आयुर्वेद में पंचकर्म चिकित्सा पद्धति जिसके द्वारा शरीर के विजातीय तत्वों का निष्कासन होता है आयुर्वेद की विशेष विधा है। आने वाला समय आयुर्वेद का है। इसलिए विद्यार्थियों को श्रेष्ठ चिकित्सक बनने का संकल्प लेना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. गायत्री तिवारी ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के संसाधनों एवं तरीकों पर मोटिवेशनल उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का लक्ष्य खजूर के पेड़ की तरह सीधा एवं एक लक्ष्य होना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि विद्यार्थी को समय परिश्रम के साथ-साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए एवं उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का आज प्रवेश हुआ है उन विद्यार्थियों में आने वाले समय के श्रेष्ठ शिक्षक श्रेष्ठ चिकित्सक श्रेष्ठ नागरिक सिद्ध होंगे। उन्होंने महाविद्यालय के सुश्रुत सभागार में यूआईटी द्वारा करवाए गए सौन्दर्यीकरण के लिए जिला कलेक्टर का आभार जताया। संयोजन डॉ किशोरीलाल शर्मा व डॉ कमलेश कुमार शर्मा ने किया। संचालन डॉ दीक्षा खतुरिया ने किया।
इस अवसर पर कलक्टर मीणा ने आयुर्वेद महाविद्यालय एवं वहां संचालित औषधालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय और औषधालय के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण कर यहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक औषधालयों में आने वाले रोगियों को तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जावें। उन्होंने औषधालयों के आधुनिकीकरण के लिए भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Related posts:

8 वर्षीय आहना कर रही है कथाओं, भजन व शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का प्र...

गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने की मुहिम

देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना

उदयपुर पुलिस की बडी कार्यवाही

मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

हिन्दुस्तान जिंक ने एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2025 में शीर्ष 1 प्रतिशत रैंकिंग

सिलीगुड़ी में नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर

खुशी ने फहराया परचम

विश्व दिव्यांगता दिवस पर नारायण सेवा के दिव्य संकल्प

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात

नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप 2024