एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि

उदयपुर: एचडीएफसी बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11,125,21 करोड़ रु. का समेकित शुद्ध लाभ हुआ, जो एक वर्ष पूर्व इस अवधि के 9,096.19 करोड़ रु. के लाभ से 23.30 प्रतिशत ऊंचा है । एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई- सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर उसका शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,605.78 करोड़ रु. रहा, जो एक वर्ष पूर्व समान तिमाही में 8,834.31 करोड़ रु. था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 46,182 करोड़ रु. रही, जो जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि में 38,754 करोड़ रु. थी।
30 सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 14,152.0 करोड़ रु. था। टैक्सेशन के लिए 3,546.3 करोड़ रु. देने के बाद बैंक ने 10,605.8 करोड़ रु. का कुल लाभ अर्जित किया, जो 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 20.1 प्रतिशत ज्यादा था। बैलेंस शीट: 30 सितंबर, 2022 के अनुसार 30 सितंबर, 2022 को बैलेंस शीट का कुलआकार 2,227,893 करोड़ रु. था, जो 30 सितंबर, 2021 को 1,844,845 करोड़ रु. था। यानि इसमें 20.8प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।
लाभ एवं हानि का खाता: 30 सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही 30 सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक का कोर नेट राजस्व 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 24,409.7 करोड़ रु. के मुकाबले 18.3 प्रतिशत बढ़कर 28,869.8 करोड़ रु. हो गया। 30 सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक का कुल नेट 28,616.7 करोड़ रु. था।
30 सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए नेट ब्याज आय 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 17,684.4 करोड़ रु. से 18.9 प्रतिशत बढ़कर 21,021.2 करोड़ रु. हो गई। तिमाही के लिए कोर नेट ब्याज मार्जिन कुल संपत्ति का 4.1 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली संपत्ति का 4.3 प्रतिशत रहा।
30 सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च, 11,224.6 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9277.9 करोड़ रु. के मुकाबले 21.0 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए आय-व्यय अनुपात 39.2 प्रतिशत था। प्रि-प्रोविज़न ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) 17,392.2 करोड़ रु. था। ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसान को निकालने के बाद पीपीओपी 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 16.6 प्रतिशत बढ़ा।
कुल जमा में अच्छी वृद्धि हुई और यह 30 सितंबर, 2022 को 1,673,408 करोड़ रु. थी, जो 30 सितंबर, 2021 के मुकाबले 19.0 प्रतिशत ज्यादा था। कासा डिपॉज़िट 15.4 प्रतिशत बढ़े और बचत खाता जमा 529,745 करोड़ रु. हो गई एवं चालू खाता जमा 229,951 करोड़ रु. रही। टाईमडिपॉज़िट 913,712 करोड़ रु. के थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 22.1 प्रतिशत ज्यादा थे, इसके परिणामस्वरूप कासा जमा 30 सितंबर, 2022 को कुल जमा के 45.4प्रतिशत हो गए।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान
Discovery of new bird species White-browed Bulbul (Pycnonotus luteolus) from Rajasthan
शहर विधायक एवं जिला कलक्टर ने किया आयड़ नदी क्षेत्र का दौरा
मेवाड़ ने दिए अब तक चार मुख्यमंत्री
Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21
आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न
फेडेक्स द्वारा आयोजित एसएमई कनेक्ट 2019 में लघु मध्यम व्यवसायी की औद्योगिक चुनौतियों पर मंथन
Finance the wedding of your dreams with a Personal Loan from Bajaj Finserv
नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन
The Mustard Model Farm Project: Pioneering Self-Reliance in India's Oilseed Production
हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर किसान मेले का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *