गीतांजली के कैंसर सेंटर द्वारा एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर की दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर की दो दिवसीय कांफ्रेंस का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस में 250 फैकल्टी मेम्बर्स व डेलीगेट्स ने भाग लिया। साइंटिफिक सेशन के दौरन लगभग 80 शोधपत्र पढ़े गए। कांफ्रेंस में कैंसर मैनेजमेंट के मल्टी डिसिप्लिनरी अप्प्रोच जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट, कैंसर सर्जन, रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट की संयुक्त रूप से ट्यूमर बोर्ड व पैनल चर्चाएँ हुई साथ ही कैंसर की नवीन गाइडलाइन्स पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल व गीतांजली मेडिकल के डीन डॉ. डी. सी. कुमावत थे। कांफ्रेंस ओर्गेनईजिंग चेयरमैन डॉ. ए. आर गुप्ता व सेक्रेटरी डॉ. रमेश पुरोहित ने गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे. पी अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली हॉस्पिटल के सी.ई.ओ प्रतीम तम्बोली, डॉक्टर्स व सम्पूर्ण प्रशासन को कांफ्रेंस में भरपूर योगदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अंकित अग्रवाल ने कहा कि गीतांजली कैंसर सेंटर सतत् 11 वर्षों से आने वाले रोगियों का अत्याधुनिक तकनीकों से इलाज करता आया है और राज्य सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर रोगियों का विभिन्न योजनाओं के तहत नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।
कांफ्रेंस के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली से आये हेड ओफ द डिपार्टमेंट डॉ डी.एन. शर्मा एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), डॉ आर.के व्यास अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )जोधपुर, डॉ शंकर वन्गिपुरम अप्पोलो कैंसर सेंटर चेन्नई, डॉ श्रीधर पी.एस, एच.सी.जी बैंगलोर द्वारा कैंसर मैनेजमेंट के गंभीर व महत्वपूर्ण शीर्षकों पर चर्चाएँ की गयी। कैंसर के इलाज के दौरान स्वस्थ टिश्यू को किसी तरह का नुकसान ना हो, समय रहते जांच होने पर सफलता दर बढऩे के बारे में व कैंसर के इलाज के दौरान सभी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे होने को लेकर भी चर्चा की गयी।

Related posts:

AJAX Engineering unveils 3DConcrete Printing Technologyrevolutionizing Construction solutions for In...

पिम्स हॉस्पिटल में दस माह के बच्चे का सफेद मोतियाबिन्द का सफल उपचार

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

श्रीजी प्रभु की हवेली का एक लाख एक मठड़ी का प्रसाद अयोध्या में राम भक्तों को किया जाएगा वितरित

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ सहारण के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण

HDFC Bank celebrates International Fraud Awareness Week 2022

जिंक फुटबॉल अकादमी के चार खिलाडिय़ों का जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश

महाराणा प्रताप स्मारक अभियान संस्था के सदस्यता अभियान की शुरुआत सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मे...