गीतांजली के कैंसर सेंटर द्वारा एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर की दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर की दो दिवसीय कांफ्रेंस का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस में 250 फैकल्टी मेम्बर्स व डेलीगेट्स ने भाग लिया। साइंटिफिक सेशन के दौरन लगभग 80 शोधपत्र पढ़े गए। कांफ्रेंस में कैंसर मैनेजमेंट के मल्टी डिसिप्लिनरी अप्प्रोच जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट, कैंसर सर्जन, रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट की संयुक्त रूप से ट्यूमर बोर्ड व पैनल चर्चाएँ हुई साथ ही कैंसर की नवीन गाइडलाइन्स पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल व गीतांजली मेडिकल के डीन डॉ. डी. सी. कुमावत थे। कांफ्रेंस ओर्गेनईजिंग चेयरमैन डॉ. ए. आर गुप्ता व सेक्रेटरी डॉ. रमेश पुरोहित ने गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे. पी अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली हॉस्पिटल के सी.ई.ओ प्रतीम तम्बोली, डॉक्टर्स व सम्पूर्ण प्रशासन को कांफ्रेंस में भरपूर योगदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अंकित अग्रवाल ने कहा कि गीतांजली कैंसर सेंटर सतत् 11 वर्षों से आने वाले रोगियों का अत्याधुनिक तकनीकों से इलाज करता आया है और राज्य सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर रोगियों का विभिन्न योजनाओं के तहत नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।
कांफ्रेंस के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली से आये हेड ओफ द डिपार्टमेंट डॉ डी.एन. शर्मा एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), डॉ आर.के व्यास अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )जोधपुर, डॉ शंकर वन्गिपुरम अप्पोलो कैंसर सेंटर चेन्नई, डॉ श्रीधर पी.एस, एच.सी.जी बैंगलोर द्वारा कैंसर मैनेजमेंट के गंभीर व महत्वपूर्ण शीर्षकों पर चर्चाएँ की गयी। कैंसर के इलाज के दौरान स्वस्थ टिश्यू को किसी तरह का नुकसान ना हो, समय रहते जांच होने पर सफलता दर बढऩे के बारे में व कैंसर के इलाज के दौरान सभी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे होने को लेकर भी चर्चा की गयी।

Related posts:

वीआईएफटी के छात्रों ने की भानगढ़ किले की यात्रा

जेसीबी इंडिया ने किया उदयपुर में राजेश मोटर्स के लिए एक नई डीलरशिप फैसिलिटी का उद्घाटन

पीआईएमएस में ह्रदय रोग का सफल उपचार

कोटा की तुलना में उदयपुर कमजोर पड़ता है : कटारिया

शिखर भार्गव स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

उदयपुर में अमेजन द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला 7 को

Yoga Workshop Organized at Bank of Baroda

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश

भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" का आगाज 31 मार्च से

वीआईएफटी के छात्रों ने किया संगम इंडस्ट्री का दौरा

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

ब्रांड आइडिया बेहतर रोजगार, उद्यमिता अवसरों के स्मार्ट समाधान के रूप में ‘नेटवर्किंग’ को पेश किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *