अर्बन स्क्वायर मॉल में टैलेंट हंट ‘उदयपुरी नंबर 1’ का आयोजन

बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया
उदयपुर।
अर्बन स्क्वायर मॉल में ‘उदयपुरी नंबर 1’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chowdhary) और भूमिका ग्रुप एवं अर्बन स्क्वायर मॉल के एमडी उद्धव पोद्दार (Uddhav Poddar) मौजूद थे। इस आयोजन में अर्बन स्क्वायर एक सह-संचालित भागीदार था, जिसने स्थानीय प्रतिभाओं को अपना समर्थन दिया।
‘उदयपुरी नंबर 1’ सीजन 2 की विजेता सायबा खतीब को महिमा चौधरी और उद्धव पोद्दार ने सभी प्रायोजकों के साथ सम्मानित किया। प्रतियोगिता उदयपुर में प्रतिभा को सामने लाने का एक मंच था। बिग एफएम और अर्बन स्क्वायर ने प्रतिभा को सबके सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंजीकरण के साथ उदयपुरवासियों भागीदारी रही। शीर्ष 7 प्रतिभागियों को ऑडिशन राउंड के बाद ग्रैंड फिनाले राउंड के लिए चुना गया। प्रतिभागियों ने गायन, रैपिंग, कविता/शायरी और नृत्य सहित श्रेणियों की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
उद्धव पोद्दार ने कहा कि हम ‘उदयपुरी नंबर 1’ के लिए लोगों के उत्साह को देखकर रोमांचित हैं और उदयपुर में स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह एक सामुदायिक पहल है जिसे हमने शुरू किया है और अर्बन स्क्वायर मॉल अपने समुदाय के लोगों के लिए है, हमारा मानना है कि इस तरह के आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को खोजने और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हम उन्हें अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts:

उदयपुर में खेलों के संग उमड़े, सौहार्द, सद्भाव व उत्साह के रंग

आरोहण युवा महोत्सव की तैयारियाँ ज़ोरो पर

Udaipur is getting ready for iStart-Ideathon on 5th Aug 2023

महावीर युवा मंच द्वारा सांध्य दीपिकोत्सव आयोजित

‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

जेके टायर ने 80 प्रतिशत सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मैटीरियल से पीसीआर टायर विकसित किया

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की क्षत्रिय समाज को टिकट वितरण में उचित प्रतिनिधित्व की मांग

उदपुरा में भंवर रणजीतसिंह का गोळ बींटी समारोह

वेदांता उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव 2024 की नयी तारीख शीघ्र

Ather Energy strengthens its presence in Rajasthan, opens its first retail outlet  in Udaipur

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित