कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 19 जिलों की की गई घोषणा को लेकर अब अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध उभर कर सामने आ रहा हे । इसी कड़ी में उदयपुर जिले में सलूंबर को नया जिला बनाए जाने के चलते कुराबड़ पंचायत समिति को इसमें शामिल करने की प्रबल संभावनाए बन रही है। सोशल मीडिया पर कुराबड़ पंचायत समिति को शामिल किए जाने की संभावना पर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और जिला परिषद सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा।
पंचायत समिति के अधीन आने वाले जिंक, बिछड़ी, पंचायत के सरपंच और जन प्रतिनिधि ने इस पर अपनी आपत्ति जताई है। देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा ने बताया की पंचायत समिति क्षेत्र की 6 पंचायतों जिंक स्मेल्टर, बिछड़ी, भल्लों का गुड़ा, सकरोदा, भेसड़ा कला और भेसड़ा खुर्द को सलूंबर जिले में शामिल करना अनुचित है। अगर सरकार कोई ऐसा फैसला लेती है तो यह इन पंचायतों के लोगों के लिए न्यायोचित नहीं रहेगा। देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से सलूंबर जिले की दूरी इन पंचायतों से उदयपुर की तुलना में काफी ज्यादा हो जायेगी, जिससे क्षेत्र के लोगो को काफी समस्या हो सकती है। शहर जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने बताया कि जो जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है अगर उसे सरकार लागू करती है तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से इन 6 पंचायतों के हक के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान शहर जिले के प्रभारी बंशीलाल खटीक, देहात जिला के सह प्रभारी महेश शर्मा, देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, शहर जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपालसिंह राठौड़, बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी, कमलसिंह चूडांवत ,सरपंच जगदीश गमेती, उप सरपंच लोकेश पालीवाल ,उप सरपंच प्रतापसिंह ,राजू डागी, प्रकाश वैष्णव, मानाराम, लक्ष्मण प्रजापत,रूपसिंह ,धर्मचंद सहित इन छह पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Related posts:

एक्सकॉन 2019 का जोरदार शुभारंभ

Sah Polymers Limited’s Initial Public Offering to open on Friday, 30th December, 2022, sets price ba...

Indica “Innovative Hair color Brand” from CavinKare ropes in Akshay Kumar & Ileana D’Cruz as it’s Br...

डॉ. विक्रम शाह “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित

मेघालय के राज्यपाल ने किये श्रीजी प्रभु के राजभोग के दर्शन

नवरत्न में एक फिजिशियन ने खोला दिन भर रुकने का क्लीनिक

Hindustan Zinc expands capacity of its Sewage Treatment Plants to 55 MLD

कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-3 का आगाज बुधवार से

पर्युषण महापर्व प्रकाश के अवतरण का पर्व है : साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा

गीतांजली हॉस्पिटल में दुलर्भ कैंसर फ्लूरल मेसोथेलियोमा का सफल उपचार

मोनिका यादव होगी अजमेर मंडल की नई मंडल वाणिज्य प्रबंधक