उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 19 जिलों की की गई घोषणा को लेकर अब अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध उभर कर सामने आ रहा हे । इसी कड़ी में उदयपुर जिले में सलूंबर को नया जिला बनाए जाने के चलते कुराबड़ पंचायत समिति को इसमें शामिल करने की प्रबल संभावनाए बन रही है। सोशल मीडिया पर कुराबड़ पंचायत समिति को शामिल किए जाने की संभावना पर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और जिला परिषद सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा।
पंचायत समिति के अधीन आने वाले जिंक, बिछड़ी, पंचायत के सरपंच और जन प्रतिनिधि ने इस पर अपनी आपत्ति जताई है। देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा ने बताया की पंचायत समिति क्षेत्र की 6 पंचायतों जिंक स्मेल्टर, बिछड़ी, भल्लों का गुड़ा, सकरोदा, भेसड़ा कला और भेसड़ा खुर्द को सलूंबर जिले में शामिल करना अनुचित है। अगर सरकार कोई ऐसा फैसला लेती है तो यह इन पंचायतों के लोगों के लिए न्यायोचित नहीं रहेगा। देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से सलूंबर जिले की दूरी इन पंचायतों से उदयपुर की तुलना में काफी ज्यादा हो जायेगी, जिससे क्षेत्र के लोगो को काफी समस्या हो सकती है। शहर जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने बताया कि जो जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है अगर उसे सरकार लागू करती है तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से इन 6 पंचायतों के हक के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान शहर जिले के प्रभारी बंशीलाल खटीक, देहात जिला के सह प्रभारी महेश शर्मा, देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, शहर जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपालसिंह राठौड़, बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी, कमलसिंह चूडांवत ,सरपंच जगदीश गमेती, उप सरपंच लोकेश पालीवाल ,उप सरपंच प्रतापसिंह ,राजू डागी, प्रकाश वैष्णव, मानाराम, लक्ष्मण प्रजापत,रूपसिंह ,धर्मचंद सहित इन छह पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा
जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ
महाराणा जयसिंह की 369वीं जयन्ती मनाई
लक्ष्यराज और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य
वसुंधरा राजे ने की नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
Pune, Udaipuralong with the Bernard van Leer Foundation raise awarenesson the link between cities an...
स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि
रोटरी क्लब मीरा ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
Ather Energy strengthens its presence in Rajasthan, opens its first retail outlet in Udaipur
इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित
Udaipur JAR Initiative - Masks and Sanitizers distributed to JAR Members
HDFC Bank’s PayZapp receives Celent Model Bank Award
केविनकेयर के “इनोवेटिव हेयर कलर ब्रैंड” इंडिका ने अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज को अपना ब्रैंड एंबे...