कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 19 जिलों की की गई घोषणा को लेकर अब अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध उभर कर सामने आ रहा हे । इसी कड़ी में उदयपुर जिले में सलूंबर को नया जिला बनाए जाने के चलते कुराबड़ पंचायत समिति को इसमें शामिल करने की प्रबल संभावनाए बन रही है। सोशल मीडिया पर कुराबड़ पंचायत समिति को शामिल किए जाने की संभावना पर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और जिला परिषद सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा।
पंचायत समिति के अधीन आने वाले जिंक, बिछड़ी, पंचायत के सरपंच और जन प्रतिनिधि ने इस पर अपनी आपत्ति जताई है। देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा ने बताया की पंचायत समिति क्षेत्र की 6 पंचायतों जिंक स्मेल्टर, बिछड़ी, भल्लों का गुड़ा, सकरोदा, भेसड़ा कला और भेसड़ा खुर्द को सलूंबर जिले में शामिल करना अनुचित है। अगर सरकार कोई ऐसा फैसला लेती है तो यह इन पंचायतों के लोगों के लिए न्यायोचित नहीं रहेगा। देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से सलूंबर जिले की दूरी इन पंचायतों से उदयपुर की तुलना में काफी ज्यादा हो जायेगी, जिससे क्षेत्र के लोगो को काफी समस्या हो सकती है। शहर जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने बताया कि जो जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है अगर उसे सरकार लागू करती है तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से इन 6 पंचायतों के हक के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान शहर जिले के प्रभारी बंशीलाल खटीक, देहात जिला के सह प्रभारी महेश शर्मा, देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, शहर जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपालसिंह राठौड़, बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी, कमलसिंह चूडांवत ,सरपंच जगदीश गमेती, उप सरपंच लोकेश पालीवाल ,उप सरपंच प्रतापसिंह ,राजू डागी, प्रकाश वैष्णव, मानाराम, लक्ष्मण प्रजापत,रूपसिंह ,धर्मचंद सहित इन छह पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Related posts:

AJAX Engineering unveils 3DConcrete Printing Technologyrevolutionizing Construction solutions for In...

मुनि सुरेशकुमार ने श्रावक समाज से मांगी आत्महत्या नहीं करने के संकल्प की भेंट

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के राजोदा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

जीवन तरंग परियोजना के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन

हिंदुस्तान जिंक की जावर माइंस को पर्यावरण के क्षेत्र में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

Navrachana University now offers Major-Minor disciplines

HDFC Bank Crosses Landmark Milestone of 2 Crore Credit Cards in Force

उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव 8 मार्च से

Imagine Tresor, one of the biggest and most customer centric Apple partner across India, launches it...

टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...

हेलिकॉप्टर की प्रतिक्रति बांट किया चुनाव प्रचार

HERO MOTOCORP UNVEILS THE NEW ENRICHED HF DELUXE SERIES