“चेज़ योर ड्रीम” पर आयोजित सेमिनार में भाग लेकर विदेश में पढ़ाई के अवसरों को जाना

  • भारत या विदेश में एक शीर्ष विश्वविद्यालय से ग्लोबल पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने का मौका

उदयपुर : वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान के सहयोग से एरिशा एडु सपोर्ट ने अंडरग्रेजुएट छात्राओं के लिए एक इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया। यह सत्र छात्राओं को भारत या विदेश में पोस्ट-ग्रेजुएशन के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया था। इस संगोष्ठी में भाग लेने वाली छात्राओं ने विदेश यात्रा, लोकप्रिय स्थलों, आवश्यक स्टैंर्डडाइज्ड टेस्टों और विश्व स्तर पर शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए खुद को तैयार करने के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त की। साथ ही इनमें दाखिले के लिए के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं की व्यापक जानकारी भी प्राप्त की। छात्राओं को यह भी पता चला कि बेहतर प्लेसमेंट के लिए अपने कौशल को कैसे बनाया या बढ़ाया जाए और अपने करियर के विकास के लिए सॉफ्ट स्किल्स कैसे सीखे और उनको कैसे और बेहतर किए जाएं।

सत्र में सुश्री शीतल पुरोहित, एरिशा एडु सपोर्ट की सह-संस्थापक और सीओओ, जो एक जानी मानी शिक्षाविद हैं, जिनके पास विदेशों में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों और भारतीय प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए छात्रों को पढ़ाने और सलाह देने का 24 से अधिक साल का व्यापक अनुभव है, प्रमुख वक्ता थीं। सुश्री शीतल के पास दुनिया भर के छात्रों को भारत और साथ ही विदेशों में उच्च शिक्षा के अपने सपनों को पूरा करने के लिए छात्रों को आगे बढ़ाने, सुसज्जित करने और सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण माध्यमों के रूप में प्रशिक्षण और सलाह प्रदान करने के लिए एक मजबूत दृष्टि और विश्वास है।

एरिशा एडु सपोर्ट की सह-संस्थापक सुश्री अंशु परमार, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, एमबीए-ऑपरेशंस और मार्केटिंग में पोस्टग्रेजुएट और आईआईटी-दिल्ली की छात्रा हैं, जो क्वांटम टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग का अनुभव करती हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ, उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का 11 वर्षों का विस्तृत अनुभव है। सुश्री अंशु का उद्देश्य छात्रों के लिए ट्रांसफॉर्मेटिव वैश्विक लर्निंग अनुभव प्रदान करना है जो उन्हें अपने शैक्षणिक लक्ष्यों तक पहुंचने, उनके नेतृत्व गुणों की खोज करने, वैश्विक कैरियर के अवसरों का पता लगाने और एक इंटरकल्चरल निपुणता के लिए समर्थन करता है।

एरिशा एडु सपोर्ट राणा समूह का एक हिस्सा है, जिसके पास कृषि से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजीज तक कंपनियों का एक बहुविषयक समूह है। एरिशा एडु सपोर्ट भारत और विदेशों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को व्यापक सलाह सेवाएं प्रदान करने में विशेषज्ञ है। एरिशा में सलाहकारों की टीम छात्रों को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए विदेशों में अपने अध्ययन को प्राप्त करने में मदद करती है। एरिशा एडु सपोर्ट डिजिटल एसएटी, एसीटी, एपी, आइलेट्स, टॉफेल, पीटीई, ओईटी, जीआरई, जीमैट, टेस्टएस, आईबी/आईजीसीएसई ट्यूटशंस जैसे स्टैंर्डडाइज्ड टेस्टों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है। वे कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (सीआरटी) भी प्रदान करते हैं ताकि छात्रों को उनके करियर के विकास के लिए बेहतर प्लेसमेंट और सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण के लिए शिक्षाविदों और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच पुल बनाने में मदद मिल सके।

Related posts:

मोदी विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की शुरूआत

वेदांता की पिंकसिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिंक सिटी

राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पिम्स की टीम बनी विजेता

भ्रष्टाचार किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा : मुख्यमंत्री भजनलाल

Navrachana University’s Khoj Winter School exhibition inaugurated

जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

ऑपरेशन थियेटर है, सर्जन है फिर भी नहीं हो रहे ऑपरेशन

HDFC Bank to Launch Mega ‘Two-Wheeler Loan Mela’ inCentral India

कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा उत्सव धमाका: ख़ुशी का सीज़न की एक और श्रृंखला

India Post Payments Bank enter into MoU with Hindustan Zinc to offer financial inclusion services to...

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संसदीय स्थायी समिति दल ने देखी नारायण सेवा  संस्थान

हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *