देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

उदयपुर। देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में अमरख महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। इसमें देवड़ा ने अपना प्रतिवेदन और संगठन के आगामी कार्यों को सबके बीच रखा। देवड़ा ने संगठन द्वारा दिए जाने वाले आगामी कार्यों को सभी कार्यकर्ताओं के योगदान से सफल बनाने की बात कही। वहीं पन्ना प्रमुख और फोटो युक्त बूथ समिति का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर शहर जिला उपाध्यक्ष और मंडल प्रभारी देवीलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिए जुटने का आह्वान किया। शर्मा ने संगठन की रीति नीति एवं प्रधानमंत्री के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और योजनाओं को जन जन, गाँव गाँव, ढाणी ढाणी तक पहुँचाने के लिए सभी को निर्देश दिए। बडग़ांव प्रधान प्रतिभा नागदा और उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से का आह्वान किया। प्रतिभा नागदा ने कहा की प्रदेश की गहलोत सरकार पिछले साढ़े 4 वर्षों से सोई हुई है और अब चुनाव का समय नजदीक आने पर राहत कैंप लगाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। प्रतापसिंह राठौड़ ने मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के फायदे और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने को कहा। राठौड़ ने बताया कि विधानसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है ऐसे में सभी कार्यकर्ता अगर मन लगाकर इसमें जुटेंगे तो विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना परचम लहराएगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत और दुद्दाराम डांगी ने अपने विचार रखे। बैठक में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नर्बदा डांगी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष माँगीदेवी, सीमा खटीक एवं मंडल के उपाध्यक्ष कमलसिंह चुण्डावत, किशनसिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष लोकेश पालीवाल मोर्चों के पदाधिकारी, शक्तिकेंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बुथ अध्यक्ष, बुथ प्रभारी एवं समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लोकेश पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts:

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एमएचएफसीएल) ने राजस्थान में किया अपना विस्तार

HDFC Bank Limited FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31...

दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला शुरू

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 को उदयपुर में

राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण का समापन

वाणी को वीणा बनाए तो संबंधों में मिठास उतर आती है : मुनि सुरेशकुमार

एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लि. के शुद्ध लाभ में 17.32 प्रतिशत की वृद्धि

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

आईडीबीआई बैंक ने भेंट की नारायण सेवा संस्थान को ऐनेस्थीसिया मशीन

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने घोषित किया 788 करोड़ का बोनस

निसान इंडिया ने शुरू किया ‘रेड वीकेंड्स’