फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब (Field Club) में 29 मई से क्रिकेट कार्निवल (cricket carnival) का आयोजन होगा। डे-नाइट फील्ड क्लब कार्निवल में हर रोज टीमेें खेलेगी और गर्मी के इस मौसम में खिलाड़ी चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे। फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी (Umesh Manwani) ने बताया कि फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्निवल मेंं प्रतिदिन शाम को साढ़े सात बजे मुकाबले खेले जाएंगे। इस कार्निवल को लेकर चार कैटेगरी का निर्धारण किया गया है, जिसमें गल्र्स, अंडर 40, 40 से 50 तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी बेट और बल्ले से अपने हुनर को पेश करेंगे। रविवार 28 मई को आईपीएल (IPL) के फाइनल मैच के बड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के दौरान ट्राफी का अनावरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस कार्निवल में आठ खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा होंगे, जिसमें सात खिलाड़ी के साथ एक इंपेक्ट खिलाड़ी होगा। दुधिया रोशनी मेंं टेनिस बॉल से सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान फील्ड क्लब के खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाडिय़ों को मैदान मेंं चारों और भागने को विवश करेंगे।
फील्ड क्लब के उपाध्यक्ष राकेश चोरडिय़ा (Rakesh Chordia) ने बताया कि कार्निवल में स्पोंसर्स लाभगढ़ पैलेस, राफेल्स, द ललित, माना होटल, रणकपुर, सीजन पार्क, लीला टेयर्स और हिस्टोरिया रॉयल है। सात दिनों तक प्रतिद्वंद्वी टीमों को हर क्षेत्र में शिकस्त देने का प्रयास करेगी। प्रत्येक मुकाबले फ्लड लाइट में 22 स्वायर फीट के यार्ड में खेले जाएंगे।
कार्यकारिणी सदस्य मैच संयोजक अमित कोठारी (Amit Kothari) ने बताया कि पिछले कार्निवल मेें पुरुषों के साथ महिला और युवतियों ने भी जोश के साथ भाग लिया था। इस बार भी इन लोगों द्वारा क्रिकेट का रोमांच और चौकों-छक्कों के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण देखने को मिलेगा। कार्निवाल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्निवल को लेकर प्रतिदिन खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे है और इसमें बड़ी तादाद में महिलाएं एवं युवतियां भी शामिल है।

Related posts:

सरपंच 3 लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मुनि सिद्धप्रज्ञ का अभिनंदन

लोक कला मंडल में सुरेश वाडेकर की मखमली आवाज ने बांधा समां, सबके लबों पर गूंजे दिल के तराने

डॉ. भगवानदास राय प्रेसिडेन्ट चुने गए

पिम्स में कम समय में जन्मे बच्चे का सफल उपचार

Hindustan Zinc’s India’s Oldest Smelter now runs24x7 with Women on Shifts

‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

प्रतिष्ठित 29वें भामाशाह सम्मान समारोह में हिन्दुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार

मुंबई फूड फेस्टिवल में मेवाड़ से मारवाड़ तक की रेसिपी का महत्व बताएंगी डॉ. सिंगी

BRAND IDEA MOOTS ‘NETWORKING’ AS THE SMART SOLUTION FOR BETTER EMPLOYMENT, ENTREPRENEURSHIP OPPORTUN...

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल

Strengthening its foothold in North-Western market, Canon India launches Business Imaging Solutions ...