उदयपुर। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से 10वीं कक्षा के परिणाम में सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस) की छात्रा आरजू स्वामी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संभाग की टॉप श्रेणी में अपना नाम अंकित किया है।
आरजू ने बताया कि मैंने कभी परिणाम की चिन्ता नहीं की। हमेशा कर्म पर विश्वास किया। निरंतर अध्ययन व निश्चित लक्ष्य से परिणाम खुशनुमा रहा। मेरी सफलता में माता-पिता एवं गुरुजनों का पूर्ण सहयोग रहा।
आरजू की इस उपलब्धि पर पिता-माता धर्मपाल-तुलसी, दादा-दादी काशीराम-सोनादेवी, नाना अर्जुनदास, बड़े पिता-माता महेन्द्र-संजू, बहिन वन्दना, निशा, वान्या, अनुष्का, भाई कबीर तथा हेमन्त ने बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया है।
आरजू की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश
