राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती पर एआई विषयक परिचर्चा का आयोजन
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रांत द्वारा उदयपुर स्थित कार्यालय पर नारद जयंती के उपलक्ष में शुक्रवार को “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : पत्रकारिता के लिए अवसर और चुनौतियां” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के इतिहास व विकास पर विचार रखते हुए मुख्य वक्ता सर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ रितेश तिरोले ने कहा कि यह तकनीक कमांड एवं डेटा के आधार पर तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम हैं। लेकिन डेटा से छेड़छाड़ होने की स्थिति में परिणाम भी दुष्प्रभावी होंगे। जबकि एक व्यक्ति अपने ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर विवेक का उपयोग करते हुए निर्णय लेता हैं। विवेक उसे सही व गलत के प्रति सचेत करता हैं। कृत्रिम बुद्धिमता एवं मानवीय बुद्धिमत्ता के मध्य मूल अंतर विवेक का हैं।
परिचर्चा के मुख्य अतिथि इतिहास संकलन समिति के प्रान्त संगठन मंत्री रमेशचन्द्र शुक्ला ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता की चुनौतियां हमारे लिए अनुकूल कैसे बन सकती है, यह हम देवर्षि नारद के जीवन से सीख सकते हैं। नारद पुराण में उल्लेखित विविध विषयों से स्पष्ट है कि नारद मुनि ज्ञान के भंडार थे। वे सृष्टि के संरक्षक विष्णु जी को सृष्टि में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराते थे। यहाँ विचार करने की बात यह है कि कहां, किसे व कितनी समाचार सामग्री वितरण करनी चाहिए, इसका ज्ञान होना भी जरूरी हैं। एक पत्रकार का यह धर्म है कि वो राष्ट्र, समाज, संस्कृति एवं मानवता को सर्वोपरी मानता हैं। देवर्षि नारद से प्रेरणा लेकर हम तथ्यों का विश्लेषण करते हुए समाजहित एवं न्यायपूर्ण निरूपण कर सकते हैं।
विश्व संवाद केंद्र समिति के सचिव प्रवीण कोटिया ने बताया कि परिचर्चा में भाग लेते हुए पत्रकारजन सहित सहभागियों द्वारा एआई को सहज रूप से अपनाने, उसके द्वारा उपलब्ध सामग्री को जांचने एवं आवश्यक संशोधन के साथ उपयोग करने, उसके विमर्श की दिशा को देखने, यूजर की सकारात्मकता एवं सृजनात्मकता का समन्वय रहने, स्वदेशी एआई सॉफ्टवेयर व सर्वर विकसित करने, दुरूपयोग पर सख्त प्रावधान करने जैसे विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे गये।
विश्व संवाद केंद्र समिति के अध्यक्ष कमल प्रकाश रोहिल्ला ने विश्व संवाद केंद्र की गतिविधियों का परिचय कराते हुए केंद्र के कार्यो की जानकारी दी।
परिचर्चा के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक कमलेश शर्मा, उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा, गुरु नानक कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल चतुर्वेदी, नितिन रूपेश, नरेश यादव, सरोज कुमार, चेतन प्रकाश शाकद्बिपीय, पत्रकार सतीश शर्मा, लक्ष्मण राणा, घनश्याम जोशी, सुरेश चौहान, विवेक अग्रवाल, यशवंत सालवी, नवरतन खोखावत, बाबूलाल ओड, नरेंद्र कहार, भूपेंद्र कुमावत, नरेश भावसार सहित अन्य उपस्थित थे। संचालन डॉ. सुनील खटीक ने तथा धन्यवाद मनीष मेघवाल ने ज्ञापित किया।

Related posts:

आदि महोत्सव कोटड़ा: कला के आंगन पर दिखा जनजाति संस्कृति का अनूठा संगम

कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे वालों से वसूले 7500 रुपए

नारायण सेवा संस्थान का गुवाहाटी में पहला लिम्ब शिविर 

एचडीएफसी बैंक 9 दिसंबर को राष्ट्रीय ‘रक्तदान अभियान’ का आयोजन करेगा

Hindustan Zinc fights back the Scare of Lumpy Skin Disease through its ‘SAMADHAN’ Project

Vedanta’s Hindustan Zinc becomes the 3rd largest producer of Silver Globally

Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...

जार द्वारा पत्रकारों को हेलमेट वितरित

Don’t just think it. #KhulKeBol with MTV Nishedh

श्री नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

सिग्निफाई ने राजस्‍थान में 20 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को रौशन करने के लिये फिनिश सोसायटी के स...

एसबीटीआई ने हिंदुस्तान जिंक के निकट अवधि और दीर्घकालिक नेट-जीरो लक्ष्यों को दी मान्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *