राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की एमएसएमई लोन बुक ने अग्रिम में13000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया

– बैंक ने प्रदेश में करीब 50,000 एमएसएमई यूनिट्स को अग्रिम प्रदान किए

उदयपुर। राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की एमएसएमई लोन बुक ने अग्रिम में 13000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। गत 30 सितम्बर 2021 तक बैंक के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) लोन बुक 13,000 करोड़ से अधिक के स्तर पर रही। राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की लोन बुक ने 30 सितम्बर 2021 को गत वर्ष के इसी सत्र की तुलना में 27 प्रतिशत की विकास दर दर्शाई है। सरकार की ईसीएलजीएस योजना के तहत एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 49,00 एमएसएमई यूनिट्स को अग्रिम वितरित किए।

एचडीएफसी बैंक ने वर्ष 2006 में राजस्थान में एमएसएमईज को ऋण देना आरंभ किया। राज्य में पिछले 15 वर्षों के दौरान बैंक ने 50,000 (50,040) उद्यमों के लिए अग्रिम एवं समर्थित विकास योजनाओं की पेशकश की है। ये उद्यम प्रदेश में उद्यमिता की भावना को दर्शाते हैं जो राज्य के 33 जिलों को कवर करने वाले 141 शहरों और कस्बों के लिए आर्थिक विकास रीढ़ कहे जा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक के हेड बिजनेस बैंकिंग राजस्थान एवं गुजरात मनीष मोहन ने बताया कि ‘‘हम अपने उन ग्राहकों का धन्यवाद जतातें हैं जिन्होंने हम पर अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई आर्थिक विकास की रीढ़ होते हैं, और यह उद्यम सर्वाधिक रोजगार श्रजित करते हैं। हमें इस बात का गर्व है कि हम अपने विश्वस्तरीय उत्पादों के साथ उनकी इस विकास यात्रा में भागीदार बने है। अनुकूल नीतिगत वातावरण से लाभान्वित होकर राजस्थान का उद्यमी राज्य एमएसएमई और बैंकों के लिए समान रूप से अवसर प्रस्तुत करता है। इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, हम राज्य में 25 और स्थानों पर विस्तार करेंगे और साथ ही अपने डिजीटल फुटप्रिंट को बढ़ाएंगे।‘‘

बैंक के पास उत्पादो और सेवाओं का एक सुदृढ़ समूह है, इनमें से कुछ हैं:

नकद साख और कार्यशील पूंजी ऋणसावधिक ऋण
सम्पत्ति के एवज में ऋण (ओवरड्राफ्ट)एक्सपोर्ट फायनेंस
 बैंक गारंटी/लेटर ऑफ क्रेडिटपर्चेज ऑर्डर फायनेंसिंग/बिल डिस्काउन्टिंग/इनवॉयस फायनेंसिंग
ट्रेजरी प्रोडेक्ट्स एवं सर्विसेजकैश मैनेजमेंट सर्विसेज
प्राइवेट बैंकिंग/वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेजकॉरपोरेट कार्ड्स एवं डिजीटल पेमेंट सर्विसेज
एमएसएमईज के लिए इनवेस्टमेंट बैंकिग  खुदरा सम्पत्ति उत्पाद, प्रमोटरों और प्रमोटर समूह को ऑटो ऋण/सम्पत्ति पर ऋण/उपभोक्ता ऋण आदि

इनमें से अधिकांश उत्पादों के साथ-साथ सेवाओं को बैंक के रीयल-टाइम ऑनलाइन समाधानों-ट्रेड ऑन नेट; नेट बैंकिंग; और एसएमई बैंक शामिल हैं। एमएसएमई व्यवसाय में, डिजिटल लेनदेन में कुल लेनदेन का 75 प्रतिशत से अधिक शामिल होता है।

बैंक जिन सेक्टर्स को अग्रिम उपलब्ध करा रहा है उनमें शामिल हैं:

टेक्सटाइलकृषि उद्योग एवं खाद्य प्रसस्करण
मेटलमशीनरी/ उपकरण/विद्युत सामग्री
पेपर/पैकेजिंग  उपभोक्ता उत्पाद/इलेक्ट्रॉनिक्स/व्हाइट गुड्स/फुटवियर
हैल्थकेयर एवं एज्यूकेशन  लकड़ी के फर्नीचर्स सहित हैण्डीक्राफ्ट्स

Related posts:

राजस्थानी सुरों से सजी सारंगी, भारत, पुर्तगाल और जिम्बाब्वे के सुर संगम के नाम रही शाम

वर्ल्ड मेंटल हैल्थ डे पर हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को मिली जान से मारने की धमकी

इंश्‍योरेंसदेखो की देशभर में एक लाख से अधिक एजेंट्स जोड़ने की योजना

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

अंदर का तूफान जीवन के लिए हानिकारक

इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के सदर बने मोहम्मद इकबाल शेख

HDFC Bank opens branch at Kavaratti Island, Lakshadweep

Udaipur Music Film Festivals

संसार के सभी प्राणियों के कल्याण की कामना के साथ सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन

JK Tyre Revenue up by 31%

2nd ASEAN-India Artists’ Camp celebrates 30 years of ASEAN-India ties with Music, Art & Dance