क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन्दुस्तान जिंक पहली कंपनी

चौथी क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट प्रकाशित करने वाली धातु और खनन क्षेत्र की देश की पहली कंपनी
उदयपुर :
भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड अपनी चौथी क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट लॉन्च करने वाली देश में धातु और खनन क्षेत्र की पहली कंपनी बन गई है। इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी स्टेण्डर्डस बोर्ड्स द्वारा जारी इंटरनेशनल फाइनेनशियल रिर्पोटिंग स्टेण्डर्डस एस 2 के लिये यह रिपोर्ट हिन्दुस्तान जिंक की जलवायु पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 के अनुसार विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी हिंदुस्तान जिंक 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने की दिशा में डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जलवायु-लचीली रणनीतियों को विकसित करना जारी रखे हुए है।
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की 2023 विश्व ऊर्जा आउटलुक रिपोर्ट के अनुरूप हिंदुस्तान जिंक की जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट जलवायु से संबंधित प्रकटीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और कंपनी की शमन रणनीतियों के बारे में व्यापक और तुलनीय जानकारी प्रदान करती है। रिपोर्ट का उद्देश्य हितधारकों को जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में व्यवसाय से संबंधित अवसरों, जलवायु प्रबंधन रणनीतियों, प्रतिबद्धता और प्रदर्शन के बारे में सूचित करना है। यह आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों दोनों सहित अपने संचालन और मूल्य श्रृंखला में जलवायु से संबंधित परिवर्ती और भौतिक जोखिमों को भी रेखांकित करता है।
जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट के लॉन्च पर अपने विचार साझा करते हुए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि “हिंदुस्तान जिंक में, सस्टेनेबिलिटी हमारे अस्तित्व के मूल में है। हमारे बिजली उपयोग में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाने, बैटरी चलित वाहनों के संचालन, जल प्रबंधन सुनिश्चित करने जैसे प्रभावशाली परिवर्तन लाने के लिए हमारे ठोस कार्यों से हमारा स्वच्छ भविष्य की दिशा में प्रयास उत्पन्न होता है। इंटरनेशनल फाइनेनशियल रिर्पोटिंग स्टेण्डर्डस एस 2 सिफारिशों के अनुरूप हमारी नई जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट, पारदर्शिता और स्थिरता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नेट-जीरो जलवायु-हर परिस्थिति में सक्षम व्यवसाय बनाने की हमारी प्रतिबद्धता नवाचार और कार्बन डीकार्बोनाइजेशन को तेज करने के हमारे दृढ़ संकल्प के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य 2050 या उससे पहले नेट जीरो हासिल करना है।”
जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट के लॉन्च पर अपने विचार साझा करते हुए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने इंटरनेशनल फाइनेनशियल रिर्पोटिंग स्टेण्डर्डस एस 2 सिफारिशों के अनुरूप पहली जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट लॉन्च पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, यह रिपोर्ट जलवायु कार्रवाई प्रयासों में हुई प्रगति को प्रदर्शित करती है। नेट जीरो जलवायु-सक्षम व्यवसाय बनाने का हमारा दृढ़ संकल्प हमारे आसपास के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुसार है, इस प्रकार 2050 या उससे पहले नेट-जीरो हासिल करने के हमारे लक्ष्य को तेज करता है। यह हमारे लिए जरूरी है कि हमारा व्यावसायिक विकास एक बहुआयामी दृष्टिकोण पर निर्भर हो जो संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग, परिसंपत्तियों की उच्चतम दक्षता प्राप्त करने और कार्बन शमन की ओर केंद्रित ड्राइव पर आधारित हो।”
हिंदुस्तान जिंक ने एश्योरेंस स्टैंडर्ड आईएसएई 3000 के अनुरूप, अपने जलवायु-संबंधी रिपोर्ट पर एक स्वतंत्र आश्वासन रिपोर्ट प्रदान करने के लिए एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त फर्म के साथ भागीदारी की है। यह कदम अपने हितधारकों के लिए पारदर्शी जलवायु कार्रवाई रिपोर्टिंग के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रिपोर्ट में हिंदुस्तान जिंक के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने करने के अनुसार दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है, जो मान्य विज्ञान आधारित लक्ष्य पहल एसबीटीआई लक्ष्यों के साथ संरेखित है। उत्सर्जन को कम करने के लिए, कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ा रही है, परिचालन दक्षता को बढ़ा रही है और अपने संचालन में कम कार्बन ईंधन और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात कर रही है। हिंदुस्तान जिंक 2025 तक 1 मिलियन पौधे लगाने की प्रतिबद्धता के साथ बड़े पैमाने पर वनीकरण प्रयास कर रहा है, जिससे इसकी परिचालन इकाइयों में महत्वपूर्ण कार्बन सिंक बनेंगे।
इसके अलावा, कंपनी द्वारा व्यापक मूल्य श्रृंखला आकलन करना जारी है, संभावित जलवायु जोखिमों और अवसरों के लिए आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों दोनों की साइट की जांच करती है और विक्रेताओं के लिए स्थायी सोर्सिंग और खरीद, कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित प्रशिक्षण आयोजित करती है। यह हिंदुस्तान जिंक को मूल्य श्रृंखला के हर चरण में जोखिमों और निर्भरताओं को संबोधित करके जलवायु लचीलेपन के लिए अधिक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की अनुमति देता है। सस्टेनेबिलिटी के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को और स्थापित करते हुए, कंपनी का व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो देश में पहला है जिसे पर्यावरण उत्पाद घोषणा (ईपीडी) सत्यापित किया गया है, इस प्रकार उत्पाद के पर्यावरणीय फुटप्रिन्ट पर तुलनीय डेटा प्रदान करता है। कंपनी को जल सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन में अपने अनुकरणीय प्रयासों के लिए कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) से प्रतिष्ठित लीडरशिप बैंड (ए-) पदनाम मिला है।

हिंदुस्तान जिंक की चैथी जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट की मुख्य बातें –

  • वर्ष 2020 की आधार रेखा की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में जीएचजी उत्सर्जन तीव्रता में 14 प्रतिशत की कमी
    -उत्पादित जिंक के प्रति टन 1 टन से भी कम कार्बन समकक्ष के कार्बन फुटप्रिंट के साथ एशिया का पहला कम कार्बन ‘ग्रीन’ जिंक इकोजेन लॉन्च किया
  • 2.41 गुना वाटर पॉजिटिव, यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इसका संचालन पानी की कमी वाले राज्य राजस्थान में है
  • 1.5 डिग्री सेल्सियस पेरिस समझौते के अनुरूप विज्ञान आधारित लक्ष्य पहल (एसबीटीआई) लक्ष्यों को मान्य करने वाली भारत की पहली धातु और खनन कंपनी
  • 450 मेगावाट चैबीसों घंटे अक्षय ऊर्जा के लिए बिजली वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए, 180 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना से पहला बिजली प्रवाह शुरू हुआ,
  • बोर्ड ने चैबीसों घंटे अक्षय ऊर्जा को 530 मेगावाट तक बढ़ाने को मंजूरी दी
  • पंतनगर (उत्तराखंड) धातु के लिए 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सिंग प्लांट
  • भूमिगत खदान में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन तैनात करने वाली पहली भारतीय कंपनी
  • कैप्टिव पावर प्लांट में सफल बायोमास उपयोग के परिणामस्वरूप 76,035 कार्बन उत्सर्जन में कमी आई
  • अंतर-इकाई माल परिवहन और तैयार माल की आवाजाही के लिए 180 एलएनजी वाहन तैनात करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए
  • सीमेंट उत्पादन और सड़क निर्माण में फ्लाई ऐश और जारोसाइट जैसे उप-उत्पादों के लाभकारी उपयोग के माध्यम से परिपत्र अर्थव्यवस्था के अवसरों को बढ़ाना
  • जावर माइंस में 4,000 केएलडी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट के चरण 1 का उद्घाटन किया

Related posts:

HDFC Bank Shares an Important Message to Caution Against Investment Frauds
ज्ञान को आलोकित करने एसबीआई ने दिया 8 लाख का सहयोग
जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण
केडीएम मोबाइल एसेसरीज़ के संस्थापक एन.डी. माली 'भारत गौरव पुरस्कार' से सम्मानित
डॉक्टर्स डे पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में वृक्षारोपण
उपमुख्यमंत्री ने टीएडी की अमृत कलश योजना पोस्टर एवं आदित्री शैक्षणिक पंचांग का विमोचन किया
‘प्रतिभा’-ऑनलाइन टैलेंट हंट में प्रतिभागी बनने का अंतिम अवसर
Born to Covid positive mother, at barely 30 weeks , premature baby beat odds to survive at Jivanta ...
Bank of Baroda announces Iconic Partnership with Sachin Tendulkar as its GlobalBrand Ambassador
वर्षों बाद पत्र सामने आना षड्यंत्र का हिस्सा : पुनिया
जावर क्षेत्र में वन विभाग ने पकड़ा नर पेंथर
Hindustan Zinc Wins Big at the CSR Journal Excellence Awards 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *