उदयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु इंदौर-उदयपुर-इंदौर रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 19329/19330 इंदौर-उदयपुर-इंदौर रेलसेवा इंदौर से दिनांक से 15.02.23 से एवं उदयपुर से दिनांक 16.02.23 से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें।