उदयपुर। नाइयों की तलाई स्थित जाग्रत हनुमान मित्र मंडल द्वारा मंगलवार को कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ हुआ। मंदिर के पुजारी छोगालाल ने बताया कि 15 पंडितों के सान्निध्य में पूर्ण विधिविधान से हवन प्रात: 10 बजे प्रारंभ हुआ जो बिना रूके दो दिन दो रात चलता रहेगा। हवन में अनेकों भक्तों द्वारा पूरी आस्था से आहूतियां दी जा रही हैं। बुधवार को हनुमानजी की प्रतिमा पर तेलाभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही छप्पन भोग की तैयारियां जोरों पर हैं।
कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ
