उदयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) उदयपुर इकाई के सभी सदस्यों का युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से चार लाख का दुर्घटना बीमा करवाया गया। 11 जून 2020 को एक सादे कार्यक्रम में हिम्मतसिंह चौहान ने जार के सुमित गोयल, डॉ. तुक्तक भानावत, अजयकुमार आचार्य, अल्पेश लोढ़ा, डॉ. रवि शर्मा को पोलीसी भेंट की।
जार जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि सभी सदस्यों का चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करवाया गया है। इसके अन्तर्गत सडक़ दुर्घटना, गिरना, सर्पदंश, इलेक्ट्रिक शॉक आदि तरह की दुर्घटनाएं शामिल हैं। साथ ही हमेशा के लिए आंशिक अंग भंग के तहत भी अधिकतम चार लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है।
यदि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को दुर्घटना के कारण काम करने से अस्थायी रूप से अक्षम किया गया हो। मसलन, पैरों का फ्रेक्चर, हाथों का फ्रेक्चर आदि। ऐसे मामलों में डॉक्टर द्वारा बीमित व्यक्ति को बेड रेस्ट पर भेजा जाता है तो उसे कवरेज साप्ताहिक आधार पर प्रदान किया जाएगा। यह बीमा राशि के 1 प्रतिशत अधिकमत चार हजार रूपये साप्ताहिक तक सीमित है। कवरेज का भुगतान अधिकतम 100 सप्ताह या बीमित व्यक्ति की विकलांगता की अवधि के लिए किया जाएगा। हमेशा के लिए एक अंगभंग होने पर अधितम दो लाख रूपये तथा दो अंगभंग होने पर चार लाख रूपये बीमित व्यक्ति को मिलेगा।
बीमे के भामाशाह हंसा माइनिंग कम्पनी लिमिटेड के हिम्मतसिंह चौहान ने बताया कि पत्रकार समाचारों के लिए दिन-रात फील्ड में कार्य करते रहते हैं। इस दौरान कई बार जोखिम भरी स्थितियां भी सामने आती हैं फिर भी वे सटीक खबरें पाठकों व दर्शकों तक पहुंचाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों के लिए इस प्रकार का बीमा बहुत उपयोगी है।
जार सदस्यों का चार लाख का दुर्घटना बीमा
प्रभारी मंत्री जाट ने दी चार वर्षीय विकास कार्यों की जानकारी
Nestlé India pledges to further help spice farmers in India through the MAGGI Spice Plan
अरुण मिश्रा सीआईआई राजस्थान के नए अध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला
Nexus Malls ties up with Cred to kick off the festive season
नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट दिवस मनाया
Sayaji Group Launches Its First Hotel in Udaipur, Unveiling Enrise by Sayaji
इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 03 नवंबर से
दुर्घटना के शिकार 111 दिव्यांगों को लगे कृत्रिम हाथ-पैर
HDFC Bank, Lulu Exchange partner to boost cross-border payments between India and Middle East
Amazon.in announces ‘Rakhi Store’
शान्तिराज हॉस्पिटल एवं पैसिफिक़ मेडिकल कॉलेज के द्वारा ‘हर्निया’ पर कांफ्रेंस 11 को