लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

उदयपुर। कोई अपनी डिग्री से अच्छी नौकरी की आस मे चला आया तो किसी को उसका अनुभव खींच लाया। नियोक्ताओं की पारखी नजऱों ने जब अच्छे करियर का भरोसा दिलाया तो चेहरे खिल उठे। जिन्हें अवसर नहीं मिले वे अपना बायोडेटा देकर आगे मिलने वाले अवसरों के लिये आश्वस्त हुए। मौका था राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उदयपुर में बुधवार को आयोजित हुए इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर का। इसमें इलेक्ट्रिकल से जुड़ी 20 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। जॉब फेयर में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित, सेवारत इलेक्ट्रीशियन तथा आईटीआई के छात्रों ने प्रतिभागिता की। जॉब फेयर में विभिन्न नामी कंपनियों के स्टॉल लगाये गये जिन पर प्रतिभागियों ने बायोडेटा एवं इंटरव्यू देकर रोजगार के नये अवसर तलाशे।
जॉब फेयर की साझेदार लेग्रांड इंडिया कंपनी की सीएसआर प्रमुख अबिदा अनीज ने बताया कि जॉब फेयर से पहले तीन दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। इसमें उदयपुर और आसपास के चार सौ से अधिक इलेक्ट्रीशियन का स्कील डवलपमेंट किया गया। बड़ी कंपनियों के साथ जुडक़र नौकरी के तौरतरीकों के  बारे में बताया गया तथा आधुनिक उपकरणों एवं प्रौद्योगियों का प्रशिक्षण भी दिया गया। आबिदा ने कहा कि इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र में काम करने वाले लाखों प्रशिक्षित लोग  डिग्री के अभाव में नौकरी के अच्छे अवसर नहीं प्राप्त कर पाते हैं जबकि कइयों को 20 से 25 साल तक का अनुभव होता है। जॉब फेयर का मकसद ऐसे लोगों को सर्टिफिकिट प्रदान करना तथा जॉब देने वाली कंपनी को भी ऐसे लोगों से रूबरू करवाना है। अबिदा अनीज ने बताया कि लेग्रांड इंडिया कंपनी ने पिछले 4 वर्षों में 15 स्मार्ट शहरों में 7500 से अधिक इलेक्ट्रीशियन को अपनी सीएसआर के तहत आरपीएल-इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा 2024 तक 15 हजार इलेक्ट्रीशियन को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। इस सीएसआर परियोजना के तहत महिला सशक्तिकरण मिशन को बढ़ाया जाएगा।
जॉब फेयर में उपनिदेशक कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के राजकुमार बागोरा, आईटीआई उदयपुर के प्रधानाचार्य अनिल खंडेलवाल तथा विश्ववैश्वर्या फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। जॉब फेयर में जीएस मोटर्स,  ट्रेकमार्ग, आरवीपीएम, एडवांटिज, क्वाड्ज, इकोन ग्रुप ऑफ कंपनीज, पालीवाल पॉवर सर्विसेज, शाह इलेक्ट्रिकल्स, गोधा इंजीनियर, एचआरएच होटल्स, सरस्वती मेकेट्रोनिक्ट सेंटर, लेकेंड, फाइन स्प्लेस इंफोटेक आदि कंपनिया शामिल थी। कई कंपनियां वर्चुअल भी उपस्थित थी।  
सीएसआर पहल के हिस्से के रूप में, लेग्रांड इंडिया, इलेक्ट्रिकल और डिजिटल बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के एक वैश्विक विशेषज्ञ द्वारा आईटीआई परिसर उदयपुर में इलेक्ट्रीशियन के लिए विश्वेश्वरैया फाउंडेशन के सहयोग से जॉब फेयर का आयोजन किया गया।

Related posts:

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फ़ंड ने निप्पॉन इंडिया फ्लेक्सी कैप फ़ंड को लॉन्च किया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु कल्याण को बढ़ावा देकर, वर्ष 2016 से अब तक 8.7 लाख से अधिक पशु लाभान्वित

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जिंक ने जीते चार पुरस्कार

JK Tyre leveraging premiumisation trend, aims to further strengthen itsfootprint in Rajasthan

Over 3.25 Lakh YouthtrainedthroughHDFC BankParivartan’s Skill DevelopmentProgramme

राज्यपाल ने किया प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन

कोरोना से संक्रमित 9, मृत्यु एक

पीआईएमएस में ह्रदय की दुर्लभतम सर्जरी

मेवाड़ गौरव सम्मान में 23 प्रतिभाएं सम्मानित

नारायण सेवा शाखा सम्मेलन सम्पन्न

कोटक ने राजस्थान रॉयल्स से हाथ मिलाया

Hindustan Zinc’s Kayad Mine wins Golden Peacock Environment Management Award 2021