70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

उदयपुर (Udaipur)। सीजर जिसे सामान्य भाषा में मिर्गी अथवा ताण कहा जाता है मस्तिष्क का एक विकार मात्र है। इसमें न्यूरोनल सर्किट्स में असामान्य उत्तेजना होने के कारण प्रभावित मरीजों को मिर्गी का दौरा पड़ता है। इसमें सामान्यतया जीभ का कटना एवं मल मूत्र का स्वत: ही त्याग हो जाता है और ऐसी घटनाएं मरीज को याद भी नहीं रह पाती है। यह बात पारस जे के हॉस्पिटल (Paras JK Hospital) में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ (Dr. Manish Kulshrestha) ने कही।
उन्होंने बताया कि मिर्गी कई प्रकार की होती है। कई दौरों के दौरान मरीज की चेतना चली जाती है। मिर्गी के कारण मरीज का जीवन सामाजिक, आर्थिक व मानसिक रुप से प्रभावित होता है। इसीलिए समय रहते इसका उपचार व निदान कराना आवश्यक हो जाता है। मिर्गी का पता लगाने के लिए कुछ सामान्य जांचों के अलावा मस्तिष्क का एमआरआई व ईईजी किया जाता है तथा उसके आधार पर ही मिर्गी के प्रकार का पता लगाया जाता है। उचित उपचार मिलने पर 70 प्रतिषत मामलों में दवाओं द्वारा ही मिर्गी का उपचार किया जा सकता है। कुछ मामलों में ऑपरेशन की जरुरत पड़ सकती है। अगर मिर्गी लगातार चलती रहती है तो मस्तिष्क की कोशिकाओं को भारी क्षति पहुचती है। उपचार समय पर नहीं होने की स्थिति में यह जानलेवा हो सकती है। मिर्गी होने पर घबराना चहीं चाहिए अपितु: न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिये।
डॉ. मनीष ने मिर्गी के मरीजों के लिए कुछ सामान्य सावधानियां बताई हैं जिससे उपचार में सहायता मिलती है और मिर्गी को नियत्रिंत किया जा सकता है- मिर्गी का मरीज भी सामान्य जीवन जी सकता है। इसमें उसका वैवाहिक जीवन भी शामिल है। सही समय पर डॉक्टर की बताई हुई दवाओं को लेना चाहिये। समय पर अच्छी नींद लेनी चाहिये। संतुलित आहार लेना चाहिये। ऊंचाई व पानी के स्त्रोतों के पास नहीं जाना चाहिए। ड्राईविंग नहीं करना चाहिये अथवा न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह पर ही करनी चाहिये। सदैव चिकित्सक के संपर्क में रहना चाहिये। उपरोक्त सावधनियों व समय पर चिकित्सक से परामर्श लेने पर मिर्गी का उपचार किया जा सकता है।

Related posts:

मोटापा एवं मधुमेह पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर सोमवार को
हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित
एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा
प्रमीला महिला तथा कुशाग्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत
JK TYRE FURTHERS ITS COMMITMENT TOWARDS COVID-19 RELIEF EFFORTS
A First: Syedna’sMuharram sermons all Live Streamed on YouTube
माउंटेन ड्यू आइस ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया
Beneficiaries of Bhamashah and other schemes withdraw more than Rs 130crores from Fino managed emitr...
डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण
यातायात नियमों के पालन से मृत्युदर में कमी संभव
जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *