टाइड के नये अभियान ‘टाईड बनाए टाइम‘ की घोषणा

उदयपुर। महामारी में वर्क फ्रॉम होम एवं सोशल डिस्टैंसिंग के साथ हर व्यक्ति घरों के अंदर ज्यादा समय बिताने लगा। लॉकडाउन ने कई परिवारों को एक छत के नीचे एक साथ ला दिया, लेकिन इसके साथ ही घरों में काम का बोझ भी बढ़ गया। हाल ही में किए गए सर्वे में सामने आया कि 82 प्रतिशत लोग इस बात पर सहमत हैं कि घर और ऑफिस के काम के बीच संतुलन बिठाने के कारण महामारी के दौरान अपने परिवार के साथ बिताने के लिए कम समय मिला।
इस जानकारी के साथ पीएंडजी की ओर से दुनिया के सबसे बड़े लॉन्ड्री ब्रांड और भारत के अग्रणी फैब्रिक केयर ब्रांड ने एक नई फिल्म लॉन्च कर अपने नए अभियान ‘टाईड बनाए टाइम‘ की घोषणा की। इस अभियान के साथ टाइड इस कहानी को देश में अनेक घरों तक पहुंचा रहा है, जहां पर लोगों का ज्यादातर समय दैनिक काम-काजों में बीत रहा है और उन्हें कोई और चीज करने के लिए समय नहीं बच पा रहा है।‘‘क्या हम अपना समय वास्तव में महत्वपूर्ण चीजों में बिता रहे हैं?, यह महत्वपूर्ण सवाल उठाकर टाइड आज के परिवारों में समय के महत्व को संदर्भित कर रहा है।
एक भावुक कहानी के साथ बनी नई फिल्म ‘टाईड बनाए टाइम‘ एक दादी की कहानी है, जो अपने घर आई है। घर के रुकने की पूरी अवधि में वह यह देखती रही कि उसकी पोती अकेली रहती है और अपने माता-पिता का समय पाने की केवल कोशिश ही कर पाती है क्योंकि उसके माता-पिता ऑफिस या घर के कामों में व्यस्त रहते हैं। जब वह परिवार के पास घूमकर वापस जाती है, तो दादी परिवार को यह एहसास कराती है कि पोती अपने माता-पिता की कितनी कमी महसूस करती है और उनका समय पाना चाहती है। वह यह भी बताती है कि समय सबसे मूल्यवान तब होता है जब वह वास्तव में महत्वपूर्ण चीजों में बिताया जाए और उनसे निवेदन करती है कि वो अपनी बेटी के लिए ज्यादा समय निकालें।
इस फिल्म को 3 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और दादी मां का संवाद – ‘‘हमारे पास समय होता नहीं, हमें समय बनाना पड़ता है’’ कई लोगों की कहानी है। टाइड सरल तरीकों से यह दिखा रहा है कि परिवार किस प्रकार एक दूसरे के लिए समय निकाल सकते हैं। उदाहरण के लिए, भारत के घर 300 घंटे का समय लॉन्ड्री में बिताते हैं। डबल पॉवर, टाइड सोक करने पर या फिर मशीन के अंदर की बेहतर क्लीनिंग प्रदान कर सकता है, जिससे लॉन्ड्री में कम समय लगता है और इस बचे हुए समय का इस्तेमाल ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों में किया जा सकता है तथा परिवार, दोस्तों, उनकी रुचियों, शौक या फिर अन्य किसी चीज़, जिसके लिए पहले समय नहीं मिल पाता था, उसमें यह समय बिताया सकता है।
शरत वर्मा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, पीएंडजी इंडिया एवं वाइस प्रेसिडेंट, फैब्रिक केयर ने कहा कि कोविड के दौरान हम अपने घरों के अंदर सीमित हो गए हैं लेकिन आपस में आई इस नज़दीकी से मजबूत भावनात्मक संबंध विकसित हों, यह जरूरी नहीं। शोध में सामने आया है कि 10 में से 9 लोग इस बात पर सहमत हैं कि कोविड ने उन्हें एक साथ रहने का महत्व समझा दिया। ‘टाइडफॉरटाइम’ अभियान के साथ हम एक महत्वपूर्ण सवाल उठा रहे हैं जो आज के संदर्भ में और ज्यादा महत्वपूर्ण है। वह यह है कि ‘क्या हम अपना समय उसमें बिता रहे हैं, जो वास्तव में जरूरी है?’

Related posts:

Flipkart Samarth celebrates its 5-year journey milestone through an event dedicated to Empowering In...
बिग बिलियन डेज़ 2021 के जरिए एमएसएमई और किराना के लिए अभूतपूर्व अवसर
HDFC Bank launches industry-first 30-minute ‘Xpress Car Loan’
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन 2025 तक 3500 स्कूलों में  स्मार्ट क्लासेस स्थापित करेगा
Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency
एचडीएफसी बैंक का 16वां वार्षिक रक्तदान अभियान 6 दिसंबर को
जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित
HDFC Bank Strengthens Merchant Offering with Launch of All-In-One POS
एचडीएफसी बैंक और शॉपर्स स्टॉप ने को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...
Hindustan Zinc hosts MEAI Rajasthan Chapter at Zawar Mines on Indian Mining Day
Vedanta’s 100-bed Covid Hospitals in Dariba and Barmer is being designed by HOSMAC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *