उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा गुरूवार से दो दिवसीय कोविड टीकाकरण का शुभारंभ महाप्रज्ञ विहार में साध्वीश्री सुदर्शनाजी के टीकाकरण से हुआ। अध्यक्ष राजकुमार सुराना द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक आयोजन श्रृंखला में चौथे कार्यक्रम कोविड टीकाकरण के नि:शुल्क शिविर आयोजन की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान परिस्थियों में इस अभिनव सेवा शिविर की बहुत ज्यादा अहमियत है और मानवता हेतु जरूरी भी है।
मुख्य सचिव कमल नाहटा ने चिकित्साकर्मियों की टीम व टीका लगवाने आये गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया और कहा कि लॉकडाउन की परिस्तिथियों में यह शिविर समाज के सभी वर्गों के लिए वरदान सिद्ध होगा। शिविर के व्यवस्तिथ आयोजन की जिम्मेदारी अनिल नाहर और राजेश खमेसरा ने बेहद जिम्मेदारी से निभाते हुए रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण की अलग अलग माकूल व्यवस्था की। टीकाकरण हेतु आये सभी गणमान्य नागरिकों के लिए चाय, बिस्किट और पानी की भी व्यवस्था रखी गई। शिविर के पहले दिन 125 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या दूसरा टीका लगवाने वालों की थी। शिविर में कोवेक्सिन और कोविशिल्ड दोनों तरह के टीके लगाए गए।
कमल नाहटा ने बताया कि शुक्रवार 23 अप्रैल को शिविर का समापन होना है इसलिए जो भी व्यक्ति टीका लगवाना चाहें वे सुबह 9 बजे से 4 बजे के बीच टीकाकरण करवा सकते हैं। शिविर में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, अभिषेक पोखरना, अजीत छाजेड़, विनोद कच्छारा तथा जीतो कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने सेवाएं प्रदान कीं।
दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर शुरू
मूक-बधिर एवं दिव्यांगों ने किया योग
महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 101वीं जयन्ती मनाई
पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह
रोटरी क्लब मीरा ने स्वतंत्रता दिवस मनाया
पीआईएमएस में वल्र्ड एड्स दिवस मनाया
महिला बंदियों के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित
डॉ. महेंद्र भानावत कला समय लोकशिखर सम्मान से सम्मानित
जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन
फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग
Hindustan Zinc conferred at Water Optimization 2020 Awards
राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ