दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर शुरू

उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा गुरूवार से दो दिवसीय कोविड टीकाकरण का शुभारंभ महाप्रज्ञ विहार में साध्वीश्री सुदर्शनाजी के टीकाकरण से हुआ। अध्यक्ष राजकुमार सुराना द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक आयोजन श्रृंखला में चौथे कार्यक्रम कोविड टीकाकरण के नि:शुल्क शिविर आयोजन की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान परिस्थियों में इस अभिनव सेवा शिविर की बहुत ज्यादा अहमियत है और मानवता हेतु जरूरी भी है।
मुख्य सचिव कमल नाहटा ने चिकित्साकर्मियों की टीम व टीका लगवाने आये गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया और कहा कि लॉकडाउन की परिस्तिथियों में यह शिविर समाज के सभी वर्गों के लिए वरदान सिद्ध होगा। शिविर के व्यवस्तिथ आयोजन की जिम्मेदारी अनिल नाहर और राजेश खमेसरा ने बेहद जिम्मेदारी से निभाते हुए रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण की अलग अलग माकूल व्यवस्था की। टीकाकरण हेतु आये सभी गणमान्य नागरिकों के लिए चाय, बिस्किट और पानी की भी व्यवस्था रखी गई। शिविर के पहले दिन 125 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या दूसरा टीका लगवाने वालों की थी। शिविर में कोवेक्सिन और कोविशिल्ड दोनों तरह के टीके लगाए गए।
कमल नाहटा ने बताया कि शुक्रवार 23 अप्रैल को शिविर का समापन होना है इसलिए जो भी व्यक्ति टीका लगवाना चाहें वे सुबह 9 बजे से 4 बजे के बीच टीकाकरण करवा सकते हैं। शिविर में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, अभिषेक पोखरना, अजीत छाजेड़, विनोद कच्छारा तथा जीतो कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने सेवाएं प्रदान कीं।

Related posts:

जम्मू-कश्मीर रियासत के पूर्व महाराजा पद्म विभूषण डॉ. कर्णसिंह को श्रीनाथजी की पिछवाई भेंट

पर्युषण महापर्व कल से

राज्यपाल कटारिया घायल छात्र की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुुंचे

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

6 हजार से अधिक स्कूली बच्चों की आँखों की जाँच

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

कर्ज से मुक्ति के लिए दिव्यांग बेटी के पिता को दिया 4 लाख का चेक

सकारात्मक सोच से होगा जीवन सफलः प्रशान्त अग्रवाल

Miraj Group Commits to Green Future with 1 Crore Tree Plantation Drive

12 घंटे का ईआई रोस्टर पूर्ण रूप से समाप्त करने की मांग

श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...

100 स्कूलों  के 8 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने देखी अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में इसर...