‘कृष्ण साहित्य : विविध संदर्भ’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा ‘कृष्ण साहित्य : विविध संदर्भ’ पर 20-21 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का उद्घाटन शुक्रवार प्रात: 11 बजे बप्पा रावल सभागार अतिथिगृह में होगा।
संगोष्ठी संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू परिहार ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सुखाडिय़ा विवि के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी करेंगे। मुख्य अतिथि जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विवि, जयपुर, के कुलपति प्रो. राम सेवक दुबे होंगे। मुख्य वक्ता राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं कृष्ण साहित्य मर्मज्ञ डॉ. कृष्णचंद्र गोस्वामी ‘विभास’ एवं विशिष्ट अतिथि विधि महाविद्यालय की डीन डॉ. राजश्री चौधरी होंगी। संचालन सुविवि के हिंदी विभाग की सह आचार्य डॉ. नीता त्रिवेदी करेंगी।
डॉ. परिहार ने बताया कि 20 जनवरी को प्रथम विचार सत्र ‘कृष्ण भक्ति साहित्य का व्यापक परिदृश्य’ विषय पर दोपहर 2 से 3.30 बजे तक बप्पा रावल सभागार में होगा। इस सत्र में वक्ता के रूप में बनारस हिंदू विवि, वाराणसी की प्रो. श्रद्धा सिंह, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विवि, जयपुर के दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष शास्त्री डॉ कौशलेंद्र दास एवं सुविवि के हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ. नवीन नंदवाना होंगे। इस सत्र का संचालन राज स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद के सहा. आचार्य डॉ. देवेंद्र शर्मा करेंगे।
प्रथम तकनीकी सत्र अपरान्ह 4 से 5.30 बजे तक ‘मध्यकालीन साहित्य में कृष्ण’ विषय पर होगा। अध्यक्षता प्रो. के. के. शर्मा, पूर्व आचार्य केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा करेंगे। वक्ताओं में डॉ. नवनीत प्रिया शर्मा, सह आचार्य हिंदी विभाग राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय एवं डॉ. आशीष सिसोदिया, सह आचार्य हिंदी विभाग सुविवि होंगे। संचालन डॉ. निर्मला राव अतिथि सहा. आचार्य हिंदी विभाग सुविवि करेंगी।
21 जनवरी को द्वितीय विचार सत्र प्रात: 10 से 11.30 बजे तक बप्पा रावल सभागर में होगा। इसमें वक्ताओं के रूप में प्रो. प्रदीप त्रिखा, अध्यक्ष मानविकी संकाय सुविवि, डॉ. जितेंद्र सिंह, सह आचार्य हिंदी विभाग राजस्थान विवि, जयपुर, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, सहआचार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, डॉ. वसुंधरा उपाध्याय, सहा. आचार्य हिंदी विभाग एल.एस.एम. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ होंगे। संचालन डॉ. तरुण पालीवाल, अतिथि सहा. आचार्य हिंदी विभाग सुविवि करेंगे।
इसी दिन दूसरा तकनीकी सत्र ‘आधुनिक साहित्य में कृष्ण’ दोपहर 12 से 1.30 तक होगा। अध्यक्षता प्रो. संजीव दुबे, गुजरात केंद्रीय विवि गांधीनगर, वक्ताओं में प्रो. महीपालसिंह राठौड़ हिंदी विभागाध्यक्ष जयनारायण व्यास विवि जोधपुर, डॉ. मंजू त्रिपाठी सहआचार्य हिंदी विभाग राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, एवं डॉ. सूरज राव, सचिव राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर होंगे। संचालन डॉ. बिन्नू शेखावत, व्याख्याता रा.उ.मा.वि. बडग़ांव द्वारा किया जाएगा।
दोपहर 2.30 से 4.00 तक समापन समारोह आयोजित होगा। अध्यक्षता प्रो. नीरज शर्मा, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्यक्ष सुविवि करेंगे। मुख्य अतिथि प्रो. बी.एल. चौधरी, पूर्व कुलपति सुविवि, विशिष्ट अतिथि डॉ. दुलाराम सहारण, अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर एवं प्रो. नरेंद्र मिश्र, आचार्य हिंदी विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि, नई दिल्ली होंगे। संचालन डॉ. प्रीति भट्ट, सहा. आचार्य हिंदी विभाग, से.म.वि. राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी संयोजक डॉ. नीतू परिहार, सह संयोजक डॉ. नवीन नंदवाना, डॉ. आशीष सिसोदिया एवं डॉ. नीता त्रिवेदी हैं।

Related posts:

HDFC Bank Empowers MSMEs with Special Knowledge Sessions

आचार्य वर्धमान सागर को वागड़ आने का निमंत्रण

नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर

सनस्टोन का लाभ अब मेवाड़ विश्वविद्यालय में उपलब्ध

ZINC FOOTBALL ACADEMY CLINCHES VICTORY AT THEIR FORTRESS IN ZAWAR, DOMINATES FIRST HOME MATCH OF RAJ...

Hindustan Zinc’s India’s Oldest Smelter now runs24x7 with Women on Shifts

डॉ. राजाराम शर्मा मास्टर इन क्लिनिकल रेडियोलॉजी परीक्षा में उत्तीर्ण

Kotak Securities releases Market Outlook for 2026

वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

सुर सरिता म्यूजिकल ग्रुप में मची फागोत्सव की धूम