हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लैंगिक समानता की पहल ‘उठो री’ कार्यक्रम

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी ने महिला सशक्तिकरण को वास्तविक रूप में कार्यान्वित करने के लिए लैगिंक समानता पर अनूठी पहल ‘उठो री’ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र उदयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अवधारणा 27 हजार से अधिक महिलाओं के साथ जुड़ कर महिला अधिकारो की जानकारी उन तक एवं अन्य महिलाओें तक पहुॅंचानी है।
हिन्दुस्तान जिंक ने मंजरी फाउण्डेशन के साथ मिलकर राजस्थान के 5 जिलों उदयपुर, अजमेर, राजसमन्द, चित्तोड़गढ, भीलवाड़ा एवं उत्तराखण्ड के रूद्रपूर में महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रहें है, इस कार्यक्रम से करीब 27 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाऐं जुड़ी हुई है ।
लैंगिक समानता के विषय विषेशज्ञ डॉ राकेष सिंह ने इस दो दिवसीय ‘‘उठो री’’ कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक जॉवर माईंस की 15 एवं देबारी जिंक स्मेल्टर की 14 महिलाआंे ने भाग लिया। ये महिलाऐं फेडेरेषन की मेम्बर है, प्रशिक्षण उपरान्त ये ग्राम संगठन की महिलाओं को प्रशिक्षित करेगीं एवं ग्राम संगठन की महिलाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करेगीं। डॉं सिंह ने बताया कि उठो री कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है जिससे ग्रामीण महिलाएं भी अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग हो सकें ।
कार्यशाला में हिन्दुस्तान जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधी ने उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि अब वर्तमान परिपेक्ष्य में महिला एंव पुरूष समान अधिकार रखतें है। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर की हिस्सेदार है। चाहे रोजगार के क्षेत्र में हो या राष्ट्रीय और अन्तर्राश्ट्ीय खेल प्रतिस्पर्धा हो महिलाएं पुरूषों के समान भागीदार बन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम् भूमिका का निर्वहन कर रहीं है। उन्होने आव्हान किया कि सभी बहिनों की मानसिकता में परिर्वतन आवश्यक है, और यहीं समाज को आगे ले जाने में सार्थक होगा। एडवोकेट ब्रजेश नन्दन ने कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को कानूनी पक्ष की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संविधान में अधिकार उनके उपयोग की जानकारी दी। मंजरी फाउण्डेषन उदयपुर के कार्यक्रम अधिकारी नरेश नैन, ने हिन्दुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउण्डेषन द्वारा महिलाओं को सशक्त कर उन्हें स्वावलम्बन बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी।

Related posts:

विश्व पर्यावरण दिवस- हिन्दुस्तान जिंक  3.32 गुना वाटर पॉजिटिव कंपनी बनी

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता

डॉ. प्रताप सिंह ने एमपीयूएटी  कुलगुरु का कार्यभार ग्रहण किया

Hindustan Zinc organizes Calf Rally at Malikheda Village in Dariba

76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

एम.बी. हॉस्पिटल में चौबीसों घंटे मुस्तैद रेडियोग्राफर्स

ह्रदय की गंभीर बीमारी से मिली राहत

प्रकृति ही जीवन की पोषक : कैलाश मानव

वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिलेगा अलग से फंड : मुख्यमंत्री

सुरफलाया में सेवा शिविर

हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना से जुड़े किसानों ने जावर में मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस