हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लैंगिक समानता की पहल ‘उठो री’ कार्यक्रम

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी ने महिला सशक्तिकरण को वास्तविक रूप में कार्यान्वित करने के लिए लैगिंक समानता पर अनूठी पहल ‘उठो री’ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र उदयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अवधारणा 27 हजार से अधिक महिलाओं के साथ जुड़ कर महिला अधिकारो की जानकारी उन तक एवं अन्य महिलाओें तक पहुॅंचानी है।
हिन्दुस्तान जिंक ने मंजरी फाउण्डेशन के साथ मिलकर राजस्थान के 5 जिलों उदयपुर, अजमेर, राजसमन्द, चित्तोड़गढ, भीलवाड़ा एवं उत्तराखण्ड के रूद्रपूर में महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रहें है, इस कार्यक्रम से करीब 27 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाऐं जुड़ी हुई है ।
लैंगिक समानता के विषय विषेशज्ञ डॉ राकेष सिंह ने इस दो दिवसीय ‘‘उठो री’’ कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक जॉवर माईंस की 15 एवं देबारी जिंक स्मेल्टर की 14 महिलाआंे ने भाग लिया। ये महिलाऐं फेडेरेषन की मेम्बर है, प्रशिक्षण उपरान्त ये ग्राम संगठन की महिलाओं को प्रशिक्षित करेगीं एवं ग्राम संगठन की महिलाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करेगीं। डॉं सिंह ने बताया कि उठो री कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है जिससे ग्रामीण महिलाएं भी अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग हो सकें ।
कार्यशाला में हिन्दुस्तान जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधी ने उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि अब वर्तमान परिपेक्ष्य में महिला एंव पुरूष समान अधिकार रखतें है। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर की हिस्सेदार है। चाहे रोजगार के क्षेत्र में हो या राष्ट्रीय और अन्तर्राश्ट्ीय खेल प्रतिस्पर्धा हो महिलाएं पुरूषों के समान भागीदार बन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम् भूमिका का निर्वहन कर रहीं है। उन्होने आव्हान किया कि सभी बहिनों की मानसिकता में परिर्वतन आवश्यक है, और यहीं समाज को आगे ले जाने में सार्थक होगा। एडवोकेट ब्रजेश नन्दन ने कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को कानूनी पक्ष की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संविधान में अधिकार उनके उपयोग की जानकारी दी। मंजरी फाउण्डेषन उदयपुर के कार्यक्रम अधिकारी नरेश नैन, ने हिन्दुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउण्डेषन द्वारा महिलाओं को सशक्त कर उन्हें स्वावलम्बन बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी।

Related posts:

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक डिजिटल रूप से सक्षम जिंक फ्रेट बाजार के साथ मेटल लॉजिस्टिक्स में लाया क्रांति

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

हिंदुस्तान जिंक की आईटी प्रणाली को एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र

Zinc Wins the Prestigious 16thCII-ITC Sustainability Award 2021

विश्व दिव्यांगता दिवस पर नारायण सेवा के दिव्य संकल्प

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

A First: Syedna’sMuharram sermons all Live Streamed on YouTube

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

Zinc wins 1st Bronze Medal, featuresinS&P Global Sustainability Yearbook for 5th consecutive year

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

कैन्सर जागरूकता सेमीनार आयोजित