हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लैंगिक समानता की पहल ‘उठो री’ कार्यक्रम

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी ने महिला सशक्तिकरण को वास्तविक रूप में कार्यान्वित करने के लिए लैगिंक समानता पर अनूठी पहल ‘उठो री’ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र उदयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अवधारणा 27 हजार से अधिक महिलाओं के साथ जुड़ कर महिला अधिकारो की जानकारी उन तक एवं अन्य महिलाओें तक पहुॅंचानी है।
हिन्दुस्तान जिंक ने मंजरी फाउण्डेशन के साथ मिलकर राजस्थान के 5 जिलों उदयपुर, अजमेर, राजसमन्द, चित्तोड़गढ, भीलवाड़ा एवं उत्तराखण्ड के रूद्रपूर में महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रहें है, इस कार्यक्रम से करीब 27 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाऐं जुड़ी हुई है ।
लैंगिक समानता के विषय विषेशज्ञ डॉ राकेष सिंह ने इस दो दिवसीय ‘‘उठो री’’ कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक जॉवर माईंस की 15 एवं देबारी जिंक स्मेल्टर की 14 महिलाआंे ने भाग लिया। ये महिलाऐं फेडेरेषन की मेम्बर है, प्रशिक्षण उपरान्त ये ग्राम संगठन की महिलाओं को प्रशिक्षित करेगीं एवं ग्राम संगठन की महिलाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करेगीं। डॉं सिंह ने बताया कि उठो री कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है जिससे ग्रामीण महिलाएं भी अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग हो सकें ।
कार्यशाला में हिन्दुस्तान जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधी ने उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि अब वर्तमान परिपेक्ष्य में महिला एंव पुरूष समान अधिकार रखतें है। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर की हिस्सेदार है। चाहे रोजगार के क्षेत्र में हो या राष्ट्रीय और अन्तर्राश्ट्ीय खेल प्रतिस्पर्धा हो महिलाएं पुरूषों के समान भागीदार बन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम् भूमिका का निर्वहन कर रहीं है। उन्होने आव्हान किया कि सभी बहिनों की मानसिकता में परिर्वतन आवश्यक है, और यहीं समाज को आगे ले जाने में सार्थक होगा। एडवोकेट ब्रजेश नन्दन ने कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को कानूनी पक्ष की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संविधान में अधिकार उनके उपयोग की जानकारी दी। मंजरी फाउण्डेषन उदयपुर के कार्यक्रम अधिकारी नरेश नैन, ने हिन्दुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउण्डेषन द्वारा महिलाओं को सशक्त कर उन्हें स्वावलम्बन बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी।

Related posts:

सिटी पेलेस म्युजियम अब सायं 7 से 9 बजे तक भी खुलेगा
राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस मनाया
जीतो उदयपुर चैप्टर द्वारा ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ
एक वर्षीय वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों पर समझौता
संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह
शिक्षा को समर्पित परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहे 2 लाख से अधिक होनहार
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अजमेर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई
130 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित
जटिल सर्जरी से नवजात को मिला नया जीवन
उदयपुर में अर्बन - 95 प्रोजेक्ट के फस्र्ट फेज का सफलतापूर्वक समापन
आचार्य भिक्षु बोधि दिवस मनाया
डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने आरटीओ कार्यालय में वृक्षारोपण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *