सिटी पैलेस में मनाया ‘विश्व पर्यटन दिवस’ और ‘महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती’

उदयपुर : इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘टूरिज्म एंड पीस’ को साकार करते हुए महाराणा मेवा चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा संचालित सिटी पैलेस म्यूजियम में कला के माध्यम से ‘पर्यटन और शांति’ की थीम को प्रस्तुत किया गया ।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ . मयंक गुप्ता ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस को खास बनाने के उद्देश्य से फाउण्डेशन ने देश – विदेश से यहां आने वाले सभी वर्ग के पर्यटकों के लिए सिटी पैलेस संग्रहालय का एक रेखाचित्र तैयार कर डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया । जिसे सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले कई आगंतुकों से रेखा चित्र में अलग-अलग रंग भरवा उसे आकर्षक बनाया गया ।
इस आयोजन को लेकर पर्यटकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उदयपुर का यह पर्यटन स्थल विश्वभर में अपनी विरासत और प्राकृतिक स्वरूप के लिए विख्यात है , जहां हमने भव्य विरासत के इस रेखाचित्र में रंगभर कला के साथ शांति को भीतर से महसूस किया । वास्तव में यह आयोजन विश्व पर्यटन दिवस की थीम टूरिज्म एंड पीस के अनुरूप शांति प्रदान करता है ।
इस आयोजन के साथ ही उदयपुर विरासत के निर्माताओं में मेवाड़ के 62 वे एकलिंग दीवान महाराणा जगतसिंह द्वितीय की जयंती भी मनाई गई । उनकी 315वीं जयंती पर सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्रोच्चारण के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा- अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया । सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए चित्र सहित ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई । फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ऐसे आयोजन यहां आने वाले आगंतुकों में वैश्विक स्तर पर एक दूसरे के सहयोग के साथ प्राचीन विरासतों एवं संस्कृति के प्रति सम्मान और उनके संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये जाते हैं।

Related posts:

Dr. Mahendra Bhanawat honored with one another gem “ Lok Shikhar Samman”

आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार

यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण

जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

शिविर में 32 यूनिट रक्तदान

राइजिंग राजस्थान 2024 में आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी हिंदुस्तान जिंक की स्टाॅल

जम्मू-कश्मीर रियासत के पूर्व महाराजा पद्म विभूषण डॉ. कर्णसिंह को श्रीनाथजी की पिछवाई भेंट

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरो...

स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हुए अभिभावकों के बच्चों को रसिकलाल एम. धारीवाल पब्लिक स्कूल में सत्र 202...

Hindustan Zinc wins prestigious S&P Global Platts Global Metal Award

Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *