सिटी पैलेस में मनाया ‘विश्व पर्यटन दिवस’ और ‘महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती’

उदयपुर : इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘टूरिज्म एंड पीस’ को साकार करते हुए महाराणा मेवा चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा संचालित सिटी पैलेस म्यूजियम में कला के माध्यम से ‘पर्यटन और शांति’ की थीम को प्रस्तुत किया गया ।
फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ . मयंक गुप्ता ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस को खास बनाने के उद्देश्य से फाउण्डेशन ने देश – विदेश से यहां आने वाले सभी वर्ग के पर्यटकों के लिए सिटी पैलेस संग्रहालय का एक रेखाचित्र तैयार कर डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया । जिसे सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले कई आगंतुकों से रेखा चित्र में अलग-अलग रंग भरवा उसे आकर्षक बनाया गया ।
इस आयोजन को लेकर पर्यटकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उदयपुर का यह पर्यटन स्थल विश्वभर में अपनी विरासत और प्राकृतिक स्वरूप के लिए विख्यात है , जहां हमने भव्य विरासत के इस रेखाचित्र में रंगभर कला के साथ शांति को भीतर से महसूस किया । वास्तव में यह आयोजन विश्व पर्यटन दिवस की थीम टूरिज्म एंड पीस के अनुरूप शांति प्रदान करता है ।
इस आयोजन के साथ ही उदयपुर विरासत के निर्माताओं में मेवाड़ के 62 वे एकलिंग दीवान महाराणा जगतसिंह द्वितीय की जयंती भी मनाई गई । उनकी 315वीं जयंती पर सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्रोच्चारण के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा- अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया । सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए चित्र सहित ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई । फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ऐसे आयोजन यहां आने वाले आगंतुकों में वैश्विक स्तर पर एक दूसरे के सहयोग के साथ प्राचीन विरासतों एवं संस्कृति के प्रति सम्मान और उनके संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये जाते हैं।

Related posts:

ट्रक ड्राइवर्स के बीच विश्व एड्स दिवस मनाया

श्रीनाथजी की सुरक्षा-सेवा में समर्पित श्रीनाथ गार्ड

पंचकर्म चिकित्सा शिविर में रोगियों को मिल रही राहत, आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा विश्वास

HINDUSTAN ZINC WINS NATIONAL SAFETY AWARD

रोटरी फाउंडेशन की बुकलेट का विमोचन

उदयपुर में पहली बार युवा महोत्सव आरोहण 24 से, दो दिन होगा मंथन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी में सखी उत्सव आयोजित

सुरफलाया में सेवा शिविर

Hindustan Zinc Kicks Off 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament in Zawar, Rajasthan

मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह-2020 आयोजित

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ