एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि

उदयपुर ।  एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 16.। प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। चालू वित्त वर्ष में 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 7729.6 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 15,665.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 17,009.0 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही के लिए प्रावधान और आकस्मिकताएं 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 3891.5 करोड़ रुपए से 4830.8 करोड़ रुपए थी।

30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का कुल राजस्व 30 जून, 2020 को समाप्त हुई पिछले साल की इसी तिमाही में 19,740.7 करोड़ रु. से 18.00 प्रतिशत बढ़कर 23,297.5 करोड़ रु. हो गया। 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय 30 जून, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 15,665.4 करोड़ रु. से 14.4 प्रतिशत की एडवांस वृद्धि एवं 4.1 प्रतिशत के मुख्य कुल ब्याज मार्जिन के साथ 17,009.0 करोड़ रु. रही। डिपाजिट  पर बैंक के निरंतर फोकस ने 126 प्रतिशत का सेहतमंद लिक्विडिटी कवरेज अनुपात बनाए रखने में मदद की, जो नियामक जरूरत के मुकाबले काफी ऊँचा है।

इस तिमाही में देश पर कोविड-19 की ‘दूसरी लहर’ की मार पड़ी। म्यूटैंट कोरोनावायरस स्ट्रेंस की खोज के बाद संक्रमण के मामलों में काफी उछाल आया। तिमाही के अंत तक स्थिति में कुछ सुधार हुआ, लेकिन व्यवसायिक गतिविधियां लगभग दो तिहाई तिमाही में प्रतिबंधित रहीं। इन समस्याओं की वजह से रिटेल लोन ओरिजिनेशन, थर्ड पार्टी उत्पादों की बिक्री, कार्ड खर्च एवं कलेक्शन के प्रयासों में एफिषियंसी में कमी आई। कम बिज़नेस वॉल्यूम, उच्च स्लिपेज़ के कारण कम राजस्व एकत्रित हुआ और प्रोविज़निंग बढ़ गई।

30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय 6,288.5 करोड़ रु. थी, जो कुल राजस्व का 27.0 प्रतिशत थी तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही में 4,075.3 करोड़ रु. के मुकाबले 54.3 प्रतिशत ज्यादा थी। 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार मद थे – 3,885.4 करोड़ रु. के शुल्क व कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 2,230.7 करोड़ रु.); 1,198.7 करोड़ रु. के  विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव्स (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 436.6 करोड़ रु.), निवेश की बिक्री/पुर्नमूल्यांकन पर 601.0 करोड़ रु. का लाभ (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 1086.7 करोड़ रु. का लाभ) एवं मिश्रित आय, जिसमें 603.5 करोड़ रु. की रिकवरी एवं डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 321.3 करोड़ रु.)।

30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए आॅपरेटिंग खर्च, 8,160.4 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,911.5 करोड़ रु. के मुकाबले 18.1 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए मुख्य आय-व्यय अनुपात 35.0 प्रतिशत था।

प्रि-प्रोविज़न ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) पिछले साल की इसी तिमाही से 18.0 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,137.0 करोड़ रु. था।

30 जून, 2021 को प्रोविज़ंस एवं कान्टिजेसिस 4,830.8 करोड़ रु. के थे (जिनमें 4,219.7 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 611.1 करोड़ रु. के सामान्य प्रावधान एवं अन्य प्रावधान शामिल हैं), जो 30 जून, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 3,891.5 करोड़ रु. (जिनमें 2,739.8 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 1,151.7 करोड़ रु. के सामान्य व अन्य प्रावधान शामिल हैं) थे। मौजूदा तिमाही के लिए कुल प्रावधानों में लगभग 600 करोड़ रु. के कान्टिंजैंट प्रावधान शामिल हैं।

Related posts:

HDFC Bank Launches Pragati Savings Account for Semi-Urbanand Rural India

स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज का नया टीवीसी अभियान लॉन्च

Siddhant Chaturvedi Invites Guests to Experience Mumbai Like a Local, Only on Airbnb

Udaipur Made Every Bite Count with Swiggy in 2024: Dineout users saved ₹4 crore

हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा समाधान परियोजना से जुडें किसानो ने उपलब्ध करायें गेहूं

बेनेली ने उदयपुर में लॉन्च की एक्सक्लुसिव डीलरशिप

पेटीएम की ‘ट्रेवल फेस्टिवल सेल’

एमवे इंडिया को 2020 में ट्रेडिशनल हर्ब न्यूट्रीशन कैटेगरी से 100 करोड़ रुपए आने की उम्मीद

एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा

P&G Shiksha and NGO Pratham Foundation Conclude Special Summer Camp