बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

उदयपुर। स्व. बी. चौधरी ने अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों के लिए समर्पित कर दिया और उन्होंने हिन्दुस्तान जि़ंक लि. ही नहीं वरन् सम्पूर्ण राजस्थान एवं इस क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के विकास में अग्रणी रहे और उन्होंने श्रमिक हितों के लिए जीवनपर्यन्त कार्य किया एवं प्रतिभागी प्रबन्धन की एक अनूठी मिसाल कायम की है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है और आज भी स्व. बी. चौधरी के मार्गदर्शन, श्रमदर्शन, औद्योगिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। श्री चौधरी ने मजदूर हितों की रक्षा के अलावा क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी किये जिसमें अस्पताल एवं बधिर विद्यालय आदि के उत्थान में तन, मन, एवं धन से सहयोग प्रदान किया। श्री चौधरी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गई तथा उपरोक्त परम्परा को जारी रखने का सर्वसम्मति से आह्वान किया। यह विचार हिन्दुस्तान जि़ंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के महामंत्री एम. के. लोढ़ा ने श्री बी. चौधरी की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पाजंली कार्यक्रम में व्यक्त किए।
हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के यशद भवन स्थित संघ कार्यालय में श्री बी. चौधरी की 29वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया। पुष्पाजंली कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक़ के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णमोहन नारायण, चीफ आपरेटिंग आफिसर, स्मेल्टर्स (COO-Smelters) सी. चन्द्रु, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) मुनीष वासुदेव, उप-मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (Dy.CHRO) मनमीत सिंह ने श्रमिक नेता बी. चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के पदाधिकारी महासचिव एम.के. लोढ़ा, उपाध्यक्ष-पंकजकुमार शर्मा, सचिव-नारायणलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष-नरेन्द्र भादविया, संगठन सचिव-चन्द्र प्रकाश गन्धर्व एवं सदस्य हर्षवर्धन औदिच्य, सुनील अमलाजिया, चेनराम डांगी के साथ सभी कर्मचारियों ने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एम.के. दीक्षित, हिम्मतलाल नागदा एवं कम्पनी के अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये ।

Related posts:

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का होली मिलन

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 12 वे बेच का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

अरे वाह, इतने बढिय़ा कपड़े महिलाओं ने बनाए हैं

निसान 2020 में बिल्कुल नई और तकनीक से भरपूर स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने जा रही है

CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

शुगरबॉक्स राजस्थान के गांवों को बना रहा डिजिटल

जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित

सहारा वॉरियर्स ने आईपीए नेशनल ओपन चैम्पियनशिप 2019 जीता

गीतांजली हॉस्पिटल में किडनियों में से पथरी को निकालने का सफल इलाज

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत पीआईएमएस में विशेष व्याख्यान आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *