एचडीएफसी लाइफ ने संचय पार एडवांटेज लॉन्च किया

उदयपुर। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने नये प्रॉडक्ट एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज लॉन्च की घोषणा की है, जो नॉन-लिंक्ड, सहभागिता (पार्टिसिपेटिंग) जीवन बीमा योजना है एवं नियमित रूप से आजीवन आय और पूरे जीवन के लिए सुरक्षा प्रदान करते हुए, ग्राहकों की आवश्यकताओं के लिए एक समग्र समाधान प्रस्तुत करती है।
एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज आय के दो विकल्प प्रदान करता है। पहला तत्काल आय विकल्प में नकद बोनस (यदि घोषित किया गया है) के रूप में, पॉलिसी के पहले वर्ष से नियमित आय प्रदान करता है (यदि घोषित किया गया है), और परिपक्वता पर एकमुश्त राशि प्रदान करता है, जिससे प्रियजनों को एक विरासत मिल जाती है। दूसरा आस्थगित (डिफर्ड) आय विकल्प में जहां 25 वर्षों के लिए आय का हिस्सा प्रदान करने की, और साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान नकद बोनस (यदि घोषित हो) के रूप में नियमित आय देने की गारंटी है। योजनाओं को साकार करने के लिए, परिपक्वता पर एकमुश्त राशि भी प्रदान करता है।
एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज में जीवन रक्षा लाभ भुगतान को एक्रू करने या निकालने का लचीलापन, पूरे जीवन का कवर व आजीवन आय, गारंटीकृत लाभ के साथ आस्थगित (डिफर्ड) आय विकल्प तथा कर लाभ की मुख्य विशेषताएं हैं। एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करता है। एक ग्राहक अपनी प्रीमियम राशि, प्रीमियम भुगतान अवधि और अपनी मौजूदा जरूरतों और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर आय विकल्प चुन सकता है। प्रॉडक्ट उत्तरजीविता लाभों (सरवाइवल बेनेफिट्स) को आस्थगित करने का विकल्प भी प्रदान करता है। ग्राहक तत्काल आय विकल्प का लाभ उठा सकते हैं, जो कि मासिक मोड चुने जाने पर, पॉलिसी के पहले महीने से भुगतान प्रदान करता है। कुछ लोग वर्षों के बाद के भुगतान का चयन करते हैं, वे अस्थगित (डिफर्ड) आय विकल्प के साथ अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, जहां 25 साल तक आय के कुछ हिस्से की गारंटी है।
श्रीनिवासन पार्थ सारथी, सीनियर ईवीपीचीफ एक्चुअरी और अपॉइन्टेड एक्चुअरी एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि एचडीएफसी लाइफ में, हमने इनोवेशन की संस्कृति का निर्माण किया है। एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज जैसे प्रॉडक्ट नवीनत नई डिजाइन-सोच, ग्राहक को केन्द्रन में रखने और वैल्यूच क्रिएशन का एक उदाहरण है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह सबसे नया प्रॉडक्ट वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ तत्काल आय का एक अनूठा संयोजन प्रदान करता है। एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज की शक्ति के साथ, एचडीएफसी लाइफ ग्राहकों को मुद्रास्फीति या गिरती ब्याज दरों के बारे में चिंता किए बिना लंबी अवधि में पैदा होने वाली अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा, यह इक्विटी4 में निवेश के माध्यम से संभावित उच्च लाभ प्रदान करता है। एचडीएफसी लाइफ ने क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3 डी प्लस (एक व्यापक टर्म प्लान), कैंसर केयर (गंभीर बीमारी के लिए इंडस्ट्री की पहली योजना) और पेंशन गारंटी योजना (एक आस्थगित एन्यू्टी प्रॉडक्ट ) जैसी इंडस्ट्री में सबसे पहले पेश की जाने वाली योजनाओं को डिजाइन किया है।

Related posts:

गीतांजली में श्री अमोघ लीला प्रभुजी का “सफलता के रहस्य” पर व्याख्यान

दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 सम्पन्न, राजस्थान को हरा केरल का चैंपियनशिप पर कब्जा

वीआईएफटी में ब्यूटी पेजेंट का प्रथम चरण सम्पन्न

‘धरती करे पुकार’ की प्रस्तुति पर बच्चे सम्मानित

दिव्यांग सामूहिक लग्न की व्यवस्थाएं पूर्ण

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ

CHIK Easy introduces vibrant hair coloursinto the markets of Udaipur (or)

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

TAFE cultivates 100,000 acres free for small farmers during COVID-19

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एन. के. गुप्ता को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन