टेलीकॉम आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। दूरसंचार विभाग नई दिल्ली के निर्देशानुसार कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा, जयपुर द्वारा शुक्रवार 16 जून को टेलीकॉम आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजक राजस्थान आईएसपी एसोसिएश के अध्यक्ष हेमन्त शेखर श्रीमाली ने बताया कि आयोजन हरिप्रसाद मीणा, महाप्रबन्धक, बीएसएनएल के सौजन्य से कान्फ्रेंस हॉल, कार्यालय जनरल मैनेजर बीएसएनएल, उदयपुर में किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती वंदना गुप्ता, प्रधान नियंत्रक, संचार लेखा मुम्बई की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। श्यामलाल मीणा, नियंत्रक संचार लेखा, जयपुर ने बताया कि कार्यक्रम में इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाने वाले विकेन्द्रीकृत लाइसेंसधारियों को आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया तथा उनके त्वरित समाधान दिये गये। इसके अतिरिक्त, लाइसेंसधारियों को विभाग के नियमों की अनुपालना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान लाइसेंसधारियों से सेवाओ को और बेहतर करने के लिये फीडबैक भी लिये गये। इसके अतिरिक्त दूरसंचार विभाग के पेंशनरों को पहचान पत्र का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर भवानीसिंह मीणा लेखाधिकारी राजस्व, राजकुमार मीणा लेखाधिकारी (राजस्व), कैलाशचन्द गुर्जर सहायक लेखाधिकारी (पेंशन) सहित कई गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने ईश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। संचालन करते हुए रेणु राठौड़ ने अतिथियों का परिचय करवाया और प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को एक-एक पॉइंट समझाते हुए विस्तार से चर्चा की। बीच-बीच में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। किसी विशेष मुद्दे पर वंदना गुप्ता एवं श्यामलाल मीणा ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को शांत किया।  
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से कई टेलीकॉम लाइसेंसधारी पहुंचे जिनमें इजी 4 नेट, ईजी सॉल्यूशन इंटरनेट, अलवर ऑनलाइन प्रा. लि. अलवर, आर 3 ई सोलूशन प्रा. लि. झुंझुनू, लेकसिटी इंटरकॉम प्रा. लि., नेट 4 यू, काप्पा, रूद्र टेलीकॉम सपोर्ट, एजिल नेटलाइन प्रा. लि. एवं ईशान नेट सॉल्यूशन प्रा. लि. प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
प्रारंभ में वंदना गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे एक ही मकसद है कि सभी आमने-सामने बैठकर एक दूसरे की समस्याओं और सुझावों का आदान प्रदान कर सके। राजस्थान में इस तरह की कॉफ्रेंस जयपुर में आयोजित हो चुकी है। इस बार इस कॉफें्रस का आयोजन उदयपुर में हेमंतशेखरजी श्रीमाली के प्रयासों से ही संभव हो सका है। उन्होंने राजस्थान वासियों के बारे में कहा कि यहां के लोग बड़े ही जागरूक प्रवृत्ति के होते हैं। हर समस्या का निदान ढूंढने के लिए एक दूसरे से चर्चा परिचर्चा करने के साथ ही समय के साथ अपडेट रहते हैं। इसलिए यहां अन्य राज्यों के मुकाबले समस्याएं कम देखने को मिलती हैं।
श्यामलाल मीणा ने कहा कि हमारा एक ही मकसद है कि कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा और अच्छी सर्विस मिले। यह तभी संभव होगा जब हम अपडेट रहेंगे। समय-समय पर अपने सुझाव और आईडिया एक दूसरे को साझा भी करने चाहिए।
हेमेंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि कॉफ्रेंस में कई समस्याएं ऐसी आई जिनका हाथों-हाथ समाधान किया गया। उदयपुर में कांफ्रेंस आयोजित करने का मकसद यही था कि किसी को भी किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वह आमने सामने बैठ कर उनका समाधान करवा सकता है और इसमें हम सफल भी हुए हैं। समस्या सुझाव और समाधान भी वहीं से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सिक्योरिटी पॉइंट पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा जो की गाइड लाइन है उसके आधार पर काम करना तय हुआ।

Related posts:

गीतांजली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

उत्कर्ष क्लासेस के मोहित चौधरी एसएससी सीजीएल-2022 परीक्षा में देशभर में रहे अव्वल

कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन

तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

JK Tyre- best in class “ESG” rating in tyre industry – targets carbon net zero by 2050

HDFC Bank signs MoU with SAIL for corporate salary relationship

कोटक म्यूचुअल फंड का नया प्रचार अभियान मिस्टर एसआईपी

श्रीमाली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल टीम बनी चैम्पियन

सुनील शेट्टी के हाथों अनोखे स्टार्टअप प्लेटफोर्म -कल के करोड़पति की शुरूआत

साई तिरूपति विवि के रजिस्ट्रार देवेन्द्रकुमार जैन को पीएच.डी.