श्रीमाली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल टीम बनी चैम्पियन

उदयपुर। श्री भंवरलाल श्रीमाली क्रिकेट कप का फाइनल रविवार को फील्ड क्लब ग्राउंड पर खेला गया। टीम मोरबी नंदन एवं टीम क्षेत्रपाल के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टीम क्षेत्रपाल विजेता रही। पांच दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें 9 लीग मैच हुए। इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच के परिणाम के बाद क्षेत्रपाल और मोरबीनंदन टीम फाइनल के लिए चुनी गई।


फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच पुनीत श्रीमाली रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट आभास श्रीमाली। बेस्ट बैट्समैन भावेश श्रीमाली एवं बेस्ट बॉलर भरत श्रीमाली रहे। फाइनल मैच मुख्य अतिथि गौतम दवे, तेजशंकर दवे, नर्मदा शंकर, पूरण, दीपक, अनिल, अजय, हेमंत, गणेश श्रीमाली, उमेश श्रीमाली, युगल, भाव प्रकाश, गुलाब, आदि की उपस्थिति में खेला गया। मैच प्रारंभ होने से पहले दो स्वर्गीय खिलाड़ी मेहुल एवं लोकेश को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रतियोगिता के आयोजक धर्मेंद्र दवे ने बताया कि मोरबीनंदन टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए तन्मय श्रीमाली के 39 रन की मदद से 110 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टीम क्षेत्रपाल के धुआंधार बल्लेबाज पुनीत श्रीमाली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 13 चौके और एक छक्के की मदद से 37 बॉल पर 69 रन बनाए। टीम क्षेत्रपाल ने यह स्कोर 11.5 ओवर में पार करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की।
टीम क्षेत्रपाल से पुनीत श्रीमाली, भरत श्रीमाली और दीपक अवस्थी ने बल्लेबाजी की तो वही पुनीत श्रीमाली, मयंक व्यास, भरत श्रीमाली, शशांक दवे, पवन श्रीमाली, शशांक श्रीमाली और दीपक अवस्थी ने गेंदबाजी की। दूसरी और रनर अप रही टीम मोरबी नंदन में निशांत श्रीमाली, डॉ कपिल श्रीमाली, प्रदीप श्रीमाली, तन्मय श्रीमाली, रवि श्रीमाली, राहुल श्रीमाली, हितेश श्रीमाली, रिश्यंत ओझा और हिमांशु व्यास ने बल्लेबाजी की साथ ही रिश्यंत ओझा, हिमांशु व्यास, हितेश श्रीमाली, डॉ. कपिल श्रीमाली, प्रफुल्ल श्रीमाली, यश श्रीमाली और हित श्रीमाली ने गेंदबाजी की।

Related posts:

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022

राइजिंग राजस्थान एमओयू होल्डर्स को प्रत्यक्ष ही मिलेंगे औद्योगिक भूखण्ड

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अनूठा नवाचार

जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास

HDFC Bank Parivartan announces setting-up of smart classrooms in 400 Govt schools across Rajasthan

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन

आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का दूसरा दिन

यशोदा देवी प्रथम विधानसभा की प्रथम महिला विधायक