स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण

कवर्जेन्स विभाग भी समन्वय से करें कार्य
एफएनएचडब्ल्यू एवं जेण्डर गतिविधियों की जिला समन्वय बैठक व कार्यशाला
उदयपुर।
राजीविका और यूनिसेफ के तत्वावधान में चलाए जा रहे खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (एफएनएचडब्ल्यू) एवं जेण्डर कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय बैठक एवं कार्यशाला बुधवार को जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला परिषद सभागार में एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा के आतिथ्य में हुई।
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक बृजमोहन गुप्ता ने अतिथियों और संभागियों का स्वागत करते हुए जिले में राजीविका गतिविधियों की जानकारी दी। यूनिसेफ जयपुर से आए राज्य सलाहकार प्रियांशु शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से एफएनएचडब्ल्यू गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एफएनएचडब्ल्यू का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह से जुड़े परिवारों में स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधित विषयों पर जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने एफएनएचडब्ल्यू के माध्यम से चल रही एक-एक गतिविधि यथा प्रशिक्षण, गृह भ्रमण, पोषण वाटिका, टीकाकरण जागरूकता, एमसीएचएन दिवस पर सहयोगात्मक गतिविधियां आदि में राजीविका की महिलाओं की सक्रिय भूमिका की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा ने कहा कि स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज विशेष कर महिला समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण है। राजीविका की बहनें घर-घर तक पहुंच कर महिलाओं को इसके लिए जागरूक कर रही हैं। उन्होंने समन्वय विभागों को राजीविका का सहयोग लेकर एफएनएचडब्ल्यू एवं जेण्डर से जुड़ी योजनाओं का कवरेज क्षेत्र बढ़ाने के निर्देश दिए।यूनिसेफ जिला अधिकारी यशी पालीवाल एवं डीबीआईबी राजीविका मेघा शर्मा ने भी क्रमशः यूनिसेफ और राजीविका कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में समन्वय विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायतीराज एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों-प्रतिनिधियों ने एफएनएचडब्ल्यू में सहायक विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। राजीविका की महिलाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए।
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि माधोसिंह चंपावत, आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य, सहायक निदेशक कृषि डॉ डीपीसिंह राठौड़, , सहायक निदेशक उद्यानिकी डॉ जिज्ञासा त्रिवेदी, बीडीओ गिर्वा गजराज मेनारिया, सीडीपीओ गिर्वा गरिमा उपाध्याय, वर्ल्ड बैंक डीएम हेमराज सहित विभागीय प्रतिनिधि तथा राजीविका से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
  झाड़ोल व ऋषभदेव में संचालित है एफएनएचडब्ल्यू गतिविधियां :
बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 23 जिलों के 34 ब्लॉक में यह गतिविधियां संचालित हैं। इसमें उदयपुर जिले के झाडोल और ऋषभदेव ब्लॉक में इन गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Related posts:

हिंद जिंक स्कूल को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित प्लेटिनम प्रमाणपत्र

एक समय-एक साथ 1000 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने की अभिनव सामायिक आराधना

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

आयरन लेडी फाउंडेशन की स्थापना

बालकों ने की गणेश-स्तुति

एचडीएफसी बैंक को 17,616 करोड़ का लाभ

JK Tyre achieved highest ever revenues in Q3FY22

मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लासटी कर बचाई मरीज की जान

Hindustan Zinc Brings 23rd Edition of Smritiyaan– Musical Extravaganza to Remember

आकाश बायजूस ने राज्य बोर्ड के छात्रों, एनईईटी और जेईई के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में हिंदी माध्य...

कोरोनरी ब्लोकेज का अब शॉकवेव के साथ इलाज संभव

सिटी पेलेस उदयपुर में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *