बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक समेत दो की मृत्यु

उदयपुर। शहर के सवीना थाना क्षेत्र के सब्सिटी सेंटर में मंगलवार दोपहर को बंदूक की दुकान में ब्लास्ट होने से मालिक सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई। धमाका इतना तेज था कि खिडक़ी और दरवाजों के परखच्चे उड़ गए और 300 मीटर के दायरे तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि धमाका राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में हुआ। यहां बंदूक खरीदने-बेचने और बनाने का काम होता है। दोपहर 3 बजे तेज धमाका हो गया। हादसे में दुकान मालिक राजेंद्र देवपुरा (47) और एक मजदूर की मृत्यु हो गई। ब्लास्ट से दुकान के खिडक़ी दरवाजे उखडक़र सडक़ पर जा गिरे। धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति का शव सीढिय़ों पर तो दूसरे का शव सडक़ पर आ गया था। सूचना पर मौके पर आईजी अजयपाल लांबा और एफएसएल टीम पहुंची। सुरक्षा के चलते दुकान के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। एसपी गोयल ने बताया कि दुकान के मालिक राजेंद्र देवपुरा के पास दिसंबर 2023 तक का लाइसेंस था। उन्होंने रिन्युअल के लिए अप्लाई कर रखा था। दुकान में किन चीजों का कितना स्टॉक था, ये जांच के बाद पता लगेगा। मामले में जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

Related posts:

आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

श्रीजी प्रभु की हवेली का एक लाख एक मठड़ी का प्रसाद अयोध्या में राम भक्तों को किया जाएगा वितरित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी हॉलीवुड में आकर्षण का केंद्र बनी

हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत 62 प्रतिशत युवा, एनर्जी ट्राजिंशन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका में

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : उदयपुर से अयोध्या व रामेश्वरम के लिए रवाना हुई ट्रेन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा रामपुरा आगुचा माइंस में 40 लाख लीटर प्रतिदिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाट...

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

कानोड़ मित्र मंडल का वर्षाकालीन मैत्री समारोह

‘मरघट बना पनघट’, ‘मां मुझे मत छोड़ो’ नाटिकाओं का मंचन