लूट मामले में अजमेर से उदयपुर लाये जा रहे दो अपराधी अंबामाता पुलिस को चकमा देकर भागे, कुछ दूरी पर दबोचा

उदयपुर। शहर से 15 किलोमीटर दूर चीरवा में लूट के मामले में गिरफ्तार एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपी शुक्रवार को अंबामाता थाना पुलिस के चंगुल से भाग निकले। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर दौड़ कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों आरोपियों के चोट लगी जिस पर पुलिस उन्हें हॉस्पिटल लेकर आई और भर्ती कराया।
अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लूट के मामले में फरार आरोपी मोइन उर्फ दुदी (24) और करण सेन (23) को अजमेर से गिरफ्तार कर उदयपुर ला रहे थे। तभी रास्ते में चीरवा टनल के पास दोनों आरोपियों ने टॉयलेट के बहाने गाडी रुकवाई। उसी दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस जवान को धक्का दिया और भागने की कोशिश की। पुलिस जवानों ने तुरंत पीछा करते हुए दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों के पैर में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।
थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अंबामाता थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एक महिला की स्कूटी चोरी के मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। उन्हें अजमेर से पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अजमेर जियारत करने गए हुए थे। आरोपी मोइन उर्फ दुदी के खिलाफ विभिन्न थानों में 25 मुकदमे और करण सेन के खिलाफ करीब 13 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आगे जांच करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

Related posts:

Hindustan Zinc Ranks ‘A-’ in Climate Change and Water Security by CDP

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री को भेंट की हल्दीघाटी की महान माटी, दिया मेवाड़ आने का न्यौता 

एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेले का शुभारंभ किया

श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु के छप्पन भोग की सेवा में पधारे नाथद्वारा

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम 16 जुलाई को

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुस्तैद

एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी हुआ

नारायण सेवा संस्थान व डीसीसीआई की चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन

HDFC Bank Aims to be the Preferred Banking Partner for Bharat

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत पीआईएमएस में विशेष व्याख्यान आयोजित

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के द्वारा चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन

JioMart announces the roll-out of its month-long festival fiesta for the upcoming festival season

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *