राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण

उदयपुर। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को फतहसागर झील में अवस्थित नेहरू गार्डन के जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अब तक पूर्ण किए गए कार्य की प्रगति को देखते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।  

राज्यपाल दोपहर में शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित यूडीए के अधिकारियों के साथ नेहरू गार्डन पहुंचे। राज्यपाल ने लगभग पूर्ण हो चुके सिविल वर्क व सुदृढ़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर तैयार किए गए फुटपाथ, बारादरी, स्थानीय कलाकारों के लिए तैयार किए गए एम्पी थियेटर, जहाजनुमा रेस्टोरेंट और अन्य प्रभागों को देखा और इसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लेपटाॅप पर सिविल कार्यों के बाद किए जाने वाले कार्यों और भावी कार्ययोजना के बारे में भी देखकर जानकारी ली और कहा कि यहां पर ऐसे वृक्षों को लगाया जाए जो यहां के सौंदर्य को और अधिक बढ़ावें और अन्य प्रभागों के विजन को भी न रोक पाए। राज्यपाल ने इस मौके पर कार्य पूर्णता पर आम जन के भ्रमण के लिए लगाए जाने वाले टिकट के बारे में भी पूछा और भावी कार्ययोजना के तहत वाटर फिल्म वाले फाउंटेशन स्थापित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा और अन्य ने राज्यपाल को यूडीए द्वारा प्रस्तावित जीेर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य तथा अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी और बताया कि गार्डन में पानी भर जाने के कारण आवागमन में होने वाली असुविधा को देखते हुए फुटपाथ को ऊंचा किया गया है। शर्मा ने कहा कि सिविल वर्क के बाद हाॅर्टीकल्चर वकर््स को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा और इस गार्डन को सितंबर अंत तक पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण दौरान उपायुक्त जितेन्द्र ओझा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशासी अभियंता निर्मल सुथार प्रणाम कंस्ट्रक्शन के शंकर वरदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts:

नारायण सेवा में भव्य कन्या पूजन
International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited and Maharana Pratap University of ...
श्रीमाली समाज करेगा श्रीमाली ओलंपिक का आयोजन, ओलंपिक के पोस्टर का किया विमोचन
दीपक के जीवन में उजाला
गंभीर बीमारी से परेशान मरीज को मिली राहत
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलदेवी बाण माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना ...
National Energy Conservation Day: Hindustan Zinc announces energy savings of over 0.8 million GJ in ...
उदयपुर में गुरूवार को मिले 4 कोरोना संक्रमित, एक की मृत्यु
मिराज ग्रुप द्वारा 1 करोड़ वृक्षारोपण अभियान का संकल्प
पत्रकार हितों के लिए जार प्रतिबद्ध : हरिबल्लभ मेघवाल
जिंक कौशल केंद्र से कुशल होकर, रोजगार से जुड़ रहे युवा
जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *