आरोहण युवा महोत्सव 24-25 दिसंबर को

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान और सुखाडिय़ा विवि करवाएगा महोत्सव

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा ‘दिया’ राजस्थान और मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा 24-25 दिसंबर को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कैंपस में एक अनोखा युवा महोत्सव ‘आरोहण’ किया जाएगा जिसमें युवा अपने जीवन के दैनिक संघर्षो पर खुलकर बात कर सकेगा और साथ ही विभिन गतिविधियों के माध्यम से आध्यात्मिक समाधानों से परिचित होगा। यह कार्यक्रम युवाओं को आध्यात्मिक जीवन की दिशा तय करने में मदद करेग। यह अपनेआप में पहला युवा महोत्सव है जहां युवाओं के समग्र स्वास्थ्य, करियर, फाइनेंस एवं रिलेशनशिप्स पर पैनल डिस्कशन, सेल्फ हेल्प गतिविधियां, संगीत, पुस्तक मेला, चेंज मेकर प्रदर्शनी, तथा विभिन्न युवा उपयोगी कार्यक्रम होंगे।
आरोहण के समन्वयक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि आरोहण का पहला संस्करण मुंबई में अश्वमेघ यज्ञ में आयोजित किया गया था जहाँ 10,000 से ज्यादा युवाओं ने इसमें भाग लिया था। दूसरे संस्करण हेतु मेवाड़ की पावन धरा पर देशभर से युवाओं का आगमन होगा। साथ ही विभिन्न विषयों के 45 से ज्यादा विशेषज्ञ कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक रविवार को विभिन्न महाविद्यालयों में दिया सेल के माध्यम से युवा उपयोगी गतिविधियां करवाई जा रही है जिसमें पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज, आहार एवं दिनचर्या कार्यशाला, आध्यात्मिक युवा कवि सम्मलेन, ट्रैकिंग, भजन संध्या, ग्रुप डिस्कशन एवं आशुभाषण मुख्य हैं। इनमें अब तक 250 से ज्यादा युवाओं ने भाग लेकर प्रमाण पात्र प्राप्त किया है।
आयोजन समिति सदस्य रमेश असावा ने बताया कि आरोहण का आयोजन मेवाड़ और वागड़ के युवाओं को प्लेटफार्म देगा जहा अपने दैनिक संघर्षों के आध्यात्मिक समाधान इस महोत्सव में मिलेंगे। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की तरफ से प्रो. बालूदान बारहठ को कार्यक्रम का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिया राजस्थान, गायत्री परिवार की युवा शाखा है जिसकी स्थापना गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 2006 में की थी। इसका उद्देश्य भारत के युवाओं को संवेदनशील, शालीन, स्वावलम्बी, स्वस्थ एवं शिक्षित बनाना है। वैज्ञानिक अध्यात्मवाद से युवाओं के जीवन में दिव्यता लाना है।

Related posts:

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागत अभिनंदन व जताया आभार
जल संकट के समाधान में आमजन की भागीदारी जरूरी
PIMS Umarda Hospital in Udaipur: A Beacon of Hope for Opioid Intoxication Cases
अब एक क्लिक पर मिलेगा सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज का डेटा
Hindustan Zinc making Udaipur a greener city
907 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या 47865 पहुंची
गीतांजली यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह 06 सितंबर को
आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया
Hindustan Zinc Marks the Successful Completion of 3-Day Intra Zonal Mine Rescue Competition
हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना कोरोना संकट में किसानों को पहुंचा रही लाभ
सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा जिंक सिटी उदयपुर में नितिन मुकेश नाईट 6 को
वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *