पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास झुलसीं, अहमदाबाद रेफर

उदयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के गणगौर की आरती के दौरान दुपट्टे में आग लगने से झुलस गई। उन्हें निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां से उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है।
भतीजा बहू हितांशी शर्मा ने बताया कि गणगौर की पूजा करने के बाद सभी लोग अपने-अपने कामों में लग गए थे। इसके बाद प्रतिदिन की भांति गिरिजाजी पूजा करने बैठ गई। इसी दौरान नीचे जल रहे दीपक से दुपट्टे ने आग पकड़ ली। इसके बाद तुरंत मैं, मेरे पति और घर में काम करने वाला बसंत उन्हें अस्पताल लेकर गए। मेडम को बेहतर उपचार के लिए अहमदाबाद रेफर किया गया।
डॉ. गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि मैं फार्म हाउस पर गया हुआ था। इस दौरान आग लगने की सूचना मिली। घर पहुंचा तब तक बच्चे उन्हें निजी हॉस्पिटल में ले गये। यहां से बेहतर उपचार के लिए हमने चिकित्सकों को अहमदाबाद रेफर करने को तो उन्होंने रेफर कर दिया। अभी उनकी हालत स्थित है। वे बातचीत कर रही है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. गिरिजा व्यास वरिष्ट कांग्रेस नेता हैं। वे केंद्र व राज्य में बड़े पदों पर रह चुकी हैं। वे राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री के अलावा प्रदेशाध्यक्ष, दो बार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, 1985 से 1990 तक विधायक और राजस्थान सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री, 1991, 1996 और 1999 में सांसद, कांग्रेस की मीडिया प्रभारी, विचार विभाग की प्रमुख, कांग्रेस के मुखपत्र कांग्रेस संदेश की एडिटर इन चीफ भी रह चुकी हैं।

Related posts:

सुषमा कुमावत अध्यक्ष, अर्चना व्यास सचिव मनोनीत

जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

501 दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

फतहसागर की पाल पर भारत माता की जयकारों की गूंज

हिंद जिंक स्कूल, ज़ावर का उत्कृष्ट परिणाम

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को धर्म-संस्कृति की पताका को फहराते रहना होगा : लक्ष्यराजसिंह...

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में हुई नवजात की जटिल सर्जरी

Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon

नारायण सेवा ने 250 कम्बल बांटी

जोधपुर के स्पार्टन्स क्लब ने जीता पिम्स मेवाड़ कप