पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास झुलसीं, अहमदाबाद रेफर

उदयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के गणगौर की आरती के दौरान दुपट्टे में आग लगने से झुलस गई। उन्हें निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां से उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है।
भतीजा बहू हितांशी शर्मा ने बताया कि गणगौर की पूजा करने के बाद सभी लोग अपने-अपने कामों में लग गए थे। इसके बाद प्रतिदिन की भांति गिरिजाजी पूजा करने बैठ गई। इसी दौरान नीचे जल रहे दीपक से दुपट्टे ने आग पकड़ ली। इसके बाद तुरंत मैं, मेरे पति और घर में काम करने वाला बसंत उन्हें अस्पताल लेकर गए। मेडम को बेहतर उपचार के लिए अहमदाबाद रेफर किया गया।
डॉ. गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि मैं फार्म हाउस पर गया हुआ था। इस दौरान आग लगने की सूचना मिली। घर पहुंचा तब तक बच्चे उन्हें निजी हॉस्पिटल में ले गये। यहां से बेहतर उपचार के लिए हमने चिकित्सकों को अहमदाबाद रेफर करने को तो उन्होंने रेफर कर दिया। अभी उनकी हालत स्थित है। वे बातचीत कर रही है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. गिरिजा व्यास वरिष्ट कांग्रेस नेता हैं। वे केंद्र व राज्य में बड़े पदों पर रह चुकी हैं। वे राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री के अलावा प्रदेशाध्यक्ष, दो बार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, 1985 से 1990 तक विधायक और राजस्थान सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री, 1991, 1996 और 1999 में सांसद, कांग्रेस की मीडिया प्रभारी, विचार विभाग की प्रमुख, कांग्रेस के मुखपत्र कांग्रेस संदेश की एडिटर इन चीफ भी रह चुकी हैं।

Related posts:

तेरापंथ महिला मंडल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ श्राविका वर्धापन समारोह

वंदे गंगा जल संरक्षण - जन अभियान का शुभारंभ

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन

World Water Day Celebration

Zinc City set to groove to the tunes of Nitin Mukesh at Hindustan Zinc supported Srajan The Spark

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. विमला भंडारी सम्मानित

हर्षमित्र सरूपरिया महावीर युवा मंच के महामंत्री मनोनीत

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गोड़वा में प्राथमिक विद्यालय के जिर्णोद्धार एवं वाटर एटीएम का उद्घाटन

बांसवाड़ा चैंबर अध्यक्ष शंभूलाल हिरण के खिलाफ उदयपुर में एफआईआर दर्ज,जमीन बेची, मूल दस्तावेज व 1.50 ...

राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर साइंस एंड आईटी विभाग में दीपावली पूजन एवं स्नेह मिलन समारोह

पारस जेके अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मस्तिष्क की नसों में जमे खून के थक्के को निकालकर महिला का किया...

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि