देशभर के 70 सर्जन ने हर्निया की लेप्रोस्कॉपी सर्जरी में की फैलोशिप

अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और इंडियन एसोसिएशन ऑफ गेस्ट्रोइंस्टेस्टिनल एंडोसर्जन्स की ओर से हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण, देशभर के 60 से अधिक पीजी सर्जन्स ने लिया भाग

उदयपुर। अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के सर्जरी विभाग की मेजबानी में इंडियन एसोसिएशन ऑफ गेस्ट्रोइंस्टेस्टिनल एंडोसर्जन्स की तीन दिवसीय फैलोशिप कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें लेप्रोस्कॉपी से हर्निया के ऑपरेशन की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। देशभर के 70 जनरल एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जन्स प्रशिक्षण प्राप्त कर हर्निया की लेप्रोस्कॉपी से सर्जरी कर मरीजों को लाभांवित करेंगे।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ गेस्ट्रोइंस्टेस्टिनल एंडोसर्जन्स की लेप्रोस्कॉपिक हर्निया लाइव सर्जरी वर्कशॉप अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से अधिकृत जीबीएच जनरल हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर व मेडिकल कॉलेज सभागार में इसका सीधा प्रसारण हुआ। एसोसिएशन के प्रेसीडेंट रांची से डॉ. सतीश मिंडा, सचिव कन्याकुमारी से डॉ. शिवा कुमार, फाल्स बोर्ड के चेयरमैन मुंबई से डॉ. रमेश पूंजानी, डॉ. एके कृपलानी, डॉ. विशाल सोनी, डॉ. जया माहेश्वरी, डॉ. ब्रजेश, डॉ. कलाईवानी, डॉ. सोनार, डॉ. अरूनीमा, डॉ. शशांक सहित देशभर के जाने माने 20 लेप्रोस्कॉपिक सर्जन्स ने अपने अनुभव हर्निया के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षणार्थी सर्जन्स से साझा किए। कार्यशाला में देशभर के 60 से अधिक पीजी कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को भी पेपर व पोस्टर प्रदर्शन का अवसर दिया गया। आयोजन समिति के चेयरमैन ले. जनरल डॉ. संगीता तिवारी व सचिव डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में 32 लेक्चर, लिखित व मौखिक परीक्षा सत्र का आयोजन हुआ। दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके कौशिक थे। बतौर अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ. एफएस मेहता, डॉ. एस.पी. गुप्ता, डॉ.के.सी. व्यास थे। जीबीएच ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा, डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, एम्स डीन डॉ. विनय जोशी, डॉ. गरिमा मेहता मंचासीन रहे। डॉ. एम.एम. मंगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।

Related posts:

उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 89 संक्रमित मिले

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

दिव्यांग दम्पति व बच्चे की मदद

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लैंगिक समानता की पहल ‘उठो री’ कार्यक्रम

बाल सुरक्षा नेटवर्क की जिला स्तरीय बैठक

सुविवि- प्रो. भाणावत बने कॉमर्स कॉलेज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के फैकल्टी चेयरमैन

जिंक की कायड़ माइन राजस्थान की एकमात्र 5-स्टार रेटिंग विजेता से पुरस्कृत

वेदांता की नंदघर, जॉन स्नो इंक. (JSI) और रॉकेट लर्निंग के साथ साझेदारी

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

HINDUSTAN ZINC WINS NATIONAL SAFETY AWARD