जेके टायर और हुण्डई मोटर में गठबंधन

उदयपुर। जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि. देश में शीर्ष कार निर्माता हुण्डई मोटर इण्डिया के साथ सर्वाधिक बिक्री वाली एसयूवी क्रेटा के टायर्स के लिए विशेष टायर पार्टनर बन गया है। वर्षों से जेके टायर ने उच्च तकनीकी उत्पादों को पेश किया है जो भारतीय सडक़ों के लिए सबसे उपयुक्त हैं। इस गठबन्धन के माध्यम से जेके टायर अपने यूएक्स रॉयल 215/60 आर17 रेडियल टायर के साथ हुण्डई क्रेटा के टॉप-एण्ड वेरिएंट में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक, अद्वितीय प्रदर्शन, कम्फर्ट और हैंडलिंग प्रदान कर रहा है। अपने 5-रिब एसीमेट्रिक डिजाइन, वेरिएबल ड्राफ्ट ग्रूव टेक्नोलॉजी, स्टेबल शाउल्डर ट्रेड ब्लॉक, वेफल ग्रूव और एरो विंग डिजाइन के साथ, जेके टायर का यूएक्स रॉयल 215/60 आर17 टायर हुण्डई क्रेटा के लिए एकदम फिट है। टायर क्रिस्प हैंडलिंग और सभी गति पर कम शोर के साथ बेहतर सवारी आराम देने में सक्षम है।
जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के टेक्नीकल डायरेक्टर वीके मिश्रा ने कहा कि हम भारत की सर्वाधिक बिक्री वाली कारों में से एक एसयूवी क्रेटा के लिए हुण्डई इण्डिया के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने पर गर्व करते हैं। इस सहयोग के माध्यम से, हम ग्राहक के लिए सवारी की गुणवत्ता को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सर्वोच्च गुणवत्ता वाले टायर प्रदान करना चाहते हैं। रेडियल टायर्स और टायर टेस्टिंग मैकेनिज्म में जेके टायर की सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास टेक्नोलॉजीस् कई इलाकों में क्रेटा चलाने वाले ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। हमें विश्वास है कि यह गठबंधन हमारी बाजार में उपस्थिति को और मजबूत करेगा और हम हुण्डई मोटर्स के साथ एक सतत और सुदृढ़ भागीदारी के लिए तत्पर हैं।
हुण्डई मोटर इण्डिया ने कहा कि मार्च 2020 में लॉन्च होने के बाद से ऑल न्यू क्रेटा एक बेंचमार्क एसयूवी रही है। ग्राहकों को असाधारण प्रदर्शन, अद्वितीय सुविधा और सुविधा के साथ-साथ ऑपूलेन्ट एस्थेटिस्क की पेशकश करते हुए, ऑल न्यू एसयूवी क्रेटा अभी भी ग्राहकों की पसंद का ब्राण्ड बनी हुई है। यूएक्स रॉयल 215/60 आर17 के साथ ऑल न्यू क्रेटा की पेशकश करने के लिए जेके टायर के साथ हमारी साझेदारी, बेहतर हैंडलिंग और ड्राइविंग डायनेमिक्स के साथ इस एसयूवी की प्रीमियम पेशकश को और आगे बढ़ा रहा है। जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज ने हुण्डई इण्डिया के एक्सक्लूसिव मेंबरशिप क्लब ‘हुण्डई मोबिलिटी मेंबरशिप’ के लिए एक टायर पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है। इस गठबंधन के कारण पूरे देश भर में फैले हुण्डई क्लब के सदस्य जेके टायर के उत्पादों पर विभिन्न ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे इसमें उनकी स्मार्ट टायर रेंज भी शामिल है।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Winter Camps ensure continuity of learning & education of students appearing for Bo...

OPPO India introduces F19 Pro Series with5G along with OPPO Band Style  

इंडियाफस्र्ट ने महाजीवन प्लस प्लान लॉन्च किया

जालसाजों ने आपके बैंक खाते से पैसे चुराने के नए तरीके खोज लिए हैं : मनीष अग्रवाल

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

Vedanta’s 3D Strategy to Double Company Size through Demerger, Diversification & Deleveraging

“Importance of OWN Eggs Pregnancy in the Parenthood Journey through IVF ”

इंदिरा आईवीएफ एक लाख आईवीएफ को सफल बनाने वाली पहली स्पेशियाल्टी चेन बनी

हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

HDFC Bank launches industry-first 30-minute ‘Xpress Car Loan’

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढा

हिन्दुस्तान जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स में ‘प्लैटिनम...