जीतो उदयपुर चैप्टर द्वारा ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ

उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर की ओर से अपने सेवा प्रकल्प के तहत सोमवार को महाप्रज्ञ विहार में आयोजित सादे समारोह में ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया। उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार सुराना ने बताया कि वर्तमान परिस्तिथियों में ऑक्सीजन की कमी काफी महसूस की जा रही है और इसके लिए ऑक्सिजन कान्सेनट्रेटर (concentrator) मशीन से बेहतर विकल्प और कोई उपलब्ध नहीं है। इस अभिनव सेवा प्रकल्प के लिए संस्था के सम्मानित सदस्य किशोरभाई चौकसी द्वारा 11 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया है जिससे लगभग 20 मशीन बैंक को उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि आज 4 मशीनों से इस बैंक की शुरुआत की गई है और आगामी कुछ दिनों में लगभग 10 और मशीनें प्राप्त हो जायेगी।
संस्था के मुख्य सचिव कमल नाहटा ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी से अनुरोध किया कि इस सेवा प्रकल्प को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने में सहायता करें। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंदों के लिए यह ऑक्सीजन बैंक बहुत सहायक सिद्ध होगा।  बैंक के संचालन हेतु संस्था के सदस्यों की एक टीम बनाई गई है जो नियमानुसार लोगो को मशीन उपलब्ध करायेगी। अंत में आलोक पगारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अर्जुन खोखावत, संदीप मारू, महेन्द्र सिंघवी, अजीत छाजेड़ तथा जीतो लेडिज विंग की चेयरमेन रेखा जैन उपस्थित रहे।

Related posts:

बेटियों ने भरी सपनों की उड़ान

जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर श्रीमाली का नागरिक अभिनंदन

संवत्सरी आत्म-समीक्षा का पर्व

जनजाति बाहुल्य अनुसूचित क्षेत्रों का हो सर्वांगीण विकास : राज्यपाल

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में उत्तरी ध्रुव के एडवेंचर

लेकसिटी प्रेस क्लब पर हुआ ध्वजारोहण, पिकनिक आयोजित

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

National Engineers Day : Hindustan Zinc’s Engineers Driving Operational Excellence in Indian Zinc Ma...

ओलंपिक्स फेस्टिवल में खेल परिचर्चा का आयोजन

राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे