वेदांता को फिक्की ने दिया खेलों के श्रेष्ठ क्षेत्र में योगदान देने वाले संगठन का पुरस्कार

उदयपुर। वेदांता लिमिटेड को फिक्की इंडिया स्पोटर्स अवाडर्स-2019 में खेलों के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देने वाले संगठन ‘बेस्ट आर्गेनाइजेशन कंट्रीब्यूटिंग इन स्पोटर्स’ पुरस्कार से नवाजा गया। सेवानिवृत न्यायमूर्ति मुकुल मुग्दल की अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने देश में अलग-अलग खेलों की दिशा में एक बेहतर इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में वेदांता के योगदान को स्वीकार करते हुए उसे यह पुरस्कार देने के लिए चुना। वेदांता स्पोटर्स के अध्यक्ष अनन्य अग्रवाल ने नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वेदांता लिमिटेड की ओर से ओडिशा सरकार में खेल मंत्री तुषाकरांति बेहेरा से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
वेदांता अपने स्पोटर्स इनिशिएटिव्स के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक विकास, युवा विकास, सामुदायिक संरचना के निर्माण, महिला सशक्तिकरण और स्वस्थ जीवनशैली के माध्यम से भारतीय खेलों के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहता है। वेदांता ने इस दिशा में प्रयास करते हुए जिंक फुटबाल (राजस्थान) और सेसा फुटबाल अकादमी (गोवा) शुरू किए। इनके माध्यम से देश भर में 2500 बच्चों को फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वेदांता स्पोटर्स के अध्यक्ष अनन्य अग्रवाल ने कहा कि ‘बेस्ट आर्गेनाइजेशन कंट्रीब्यूटिंग इन स्पोटर्स’ अवार्ड पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान हमें आने वाले समय में और अधिक निष्ठा एवं समर्पण के साथ काम करते रहने की प्रेरणा देगा। हम देश में खेलों के स्तर को और ऊंचा उठाने के प्रयासों को लेकर और अधिक समर्पित होंगे और देश के लिए अधिक से अधिक सम्मान हासिल करने वाले खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। वेदांता ग्रुप फुटबाल के अलावा पैरा एथलीटों को सहयोग और समर्थन दे रहा है। पैरा एथलीटों ने इंटरनेशनल इवेंट्स में देश के लिए 24 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं। इसके अलावा वेदांता ग्रुप तीरंदाजी और कई अन्य मैराथन को अपना सहयोग और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts:

शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति में विश्वव्यापी पहचान लिये डॉ. चिन्मय पंड्या

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता सत्र एवं गतिविधियां आयोजित

सत्यम शिवम सुन्दरम का साक्षात् स्वरूप है श्रीकृष्ण

ईवा वीमेन्स होस्पिटल में एडवान्स एंडोमेट्रियोसिस व एडेनोमायसिस से पीड़ित मेन्टली चेलेन्ज्ड रोगी का स...

इंदिरा आईवीएफ में आईवीएफ प्रोसीजर को अत्यधिक सटीक बनाने हेतु ‘एआई’ उपकरण ‘लाइफ व्हिस्परर’ का उपयोग श...

फ्लिपकार्ट कर रहा है भारतीय कारीगरों को सपोर्ट देने के लिए 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चौथे ‘क्राफ...

राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 का आगाज़

लाडिया खेड़ा गांव में पानी की टंकी का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण

‘एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय की वर्तमान स्थिति तथा मीडिया और समाज की भूमिका’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

Discovery of new bird species White-browed Bulbul (Pycnonotus luteolus) from Rajasthan

मुख्यमंत्री ने किया किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

नाहर उपमहानिदेशक पद पर पदोन्नत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *