पेटीएम एप पर अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा भी

उदयपुर : भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कम्पनी और क्यूआर और मोबाइल भुगतान के अग्रणी ब्रांड पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने अपने पेटीएम एप को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) या पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा के साथ एकीकृत किया है, ताकि यूजर्स अपनी पात्रता की जांच कर सकें और लाभ उठा सकें। यह स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के भारत सरकार के मिशन के अनुरूप है।
पेटीएम ऐप के माध्यम से, यूजर्स पीएमजेएवाई लाभ प्रदान करने वाले निजी और सरकारी अस्पतालों की सूची के बारे में जान सकते हैं। पात्र यूजर्स पीएमजेएवाई योजना के तहत नामांकित निकटतम अस्पताल का पता लगा सकते हैं और उपलब्ध स्वास्थ्य बीमा के पूरे स्पेक्ट्रम तक पहुंच सकते हैं। वे अपने पीएमजेएवाई स्वास्थ्य कवर विवरण अपने फोन पर अस्पताल के परामर्शदाताओं और कर्मचारियों को दिखा सकते हैं।
पीएमजेएवाई केन्द्र सरकार की एक योजना है, जो प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज की अनुमति देती है। इस योजना के तहत, रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, अस्पताल के बाद की देखभाल, भोजन की सुविधा, दवा, निदान और प्रयोगशाला सुविधा और बहुत कुछ कवर किया जाता है। इस योजना में कोविड-19 की चिकित्सा भी शामिल है।
इस बारे में पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा ‘‘हम भारत में डिजिटल समावेश को चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पेटीएम ऐप पर पीएमजेएवाई स्वास्थ्य कवर का एकीकरण पात्र यूजर्स को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा।
पेटीएम ने स्वास्थ्य आईडी निर्माण सहित स्वास्थ्य सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करके नागरिकों को सशक्त बनाया है। यूजर्स टेलीकन्सल्टेशन बुक कर सकते हैं, फार्मेसियों से खरीदारी कर सकते हैं, लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं, स्वास्थ्य बीमा खरीद सकते हैं, चिकित्सा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स अपनी सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों के लिए पेटीएम एप पर भरोसा कर सकते हैं।
सुविधा को और बढ़ाने के लिए, उपयोगकर्ता पॉलिसी पर 24X7 सहायता की पेशकश के लिए सरकारी हेल्पलाइन नम्बर 14555 पर भी कॉल कर सकते हैं।
पेटीएम ऐप पर पीएमजेएवाई पात्रता की जांच कैसे करें :-

  • पेटीएम ऐप को लॉग इन करें
  • नीचे स्क्रॉल करें, पेटीएम हेल्थ के तहत पीएमजेएवाई विकल्प पर क्लिक करें या सर्च बार पर पीएमजेएवाई खोजें
  • पात्रता विकल्प पर क्लिक करें
  • अपना राज्य दर्ज करें
  • विवरण भरें अर्थात नाम, राशन कार्ड, एचएचडी नम्बर(हाउस होल्ड आईडी नम्बर) मोबाइल नम्बर और आरएसबीवाई यूआरएन
  • परिवार के सदस्यों के साथ यूजर्स का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा

Related posts:

Hindustan Zinc Wins India Silver Conference Excellence Award 2023 for India’s Largest Integrated Sil...
बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट 50,000 करोड़ रुपये के पार
आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र
आर्य समाज के नवलखा महल में पहली बार दृश्य माध्यम से वैदिक शिक्षाओं का प्रसार
उष्ण काल की श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा
राज्यपाल ने एमपीयूएटी के 16वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत
Slice onboards Kiara Advani as its brand ambassador
सनातन धर्म-संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मेवाड़ी वीरों ने इज्जत महंगी और मौत सस्ती कर दी थी ...
देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान
सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा
नारायण सेवा में दिव्यांग कन्याओं के निःशुल्क ऑपरेशन शुरू
Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *