पेटीएम एप पर अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा भी

उदयपुर : भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कम्पनी और क्यूआर और मोबाइल भुगतान के अग्रणी ब्रांड पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने अपने पेटीएम एप को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) या पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा के साथ एकीकृत किया है, ताकि यूजर्स अपनी पात्रता की जांच कर सकें और लाभ उठा सकें। यह स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के भारत सरकार के मिशन के अनुरूप है।
पेटीएम ऐप के माध्यम से, यूजर्स पीएमजेएवाई लाभ प्रदान करने वाले निजी और सरकारी अस्पतालों की सूची के बारे में जान सकते हैं। पात्र यूजर्स पीएमजेएवाई योजना के तहत नामांकित निकटतम अस्पताल का पता लगा सकते हैं और उपलब्ध स्वास्थ्य बीमा के पूरे स्पेक्ट्रम तक पहुंच सकते हैं। वे अपने पीएमजेएवाई स्वास्थ्य कवर विवरण अपने फोन पर अस्पताल के परामर्शदाताओं और कर्मचारियों को दिखा सकते हैं।
पीएमजेएवाई केन्द्र सरकार की एक योजना है, जो प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज की अनुमति देती है। इस योजना के तहत, रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, अस्पताल के बाद की देखभाल, भोजन की सुविधा, दवा, निदान और प्रयोगशाला सुविधा और बहुत कुछ कवर किया जाता है। इस योजना में कोविड-19 की चिकित्सा भी शामिल है।
इस बारे में पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा ‘‘हम भारत में डिजिटल समावेश को चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पेटीएम ऐप पर पीएमजेएवाई स्वास्थ्य कवर का एकीकरण पात्र यूजर्स को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा।
पेटीएम ने स्वास्थ्य आईडी निर्माण सहित स्वास्थ्य सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करके नागरिकों को सशक्त बनाया है। यूजर्स टेलीकन्सल्टेशन बुक कर सकते हैं, फार्मेसियों से खरीदारी कर सकते हैं, लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं, स्वास्थ्य बीमा खरीद सकते हैं, चिकित्सा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स अपनी सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों के लिए पेटीएम एप पर भरोसा कर सकते हैं।
सुविधा को और बढ़ाने के लिए, उपयोगकर्ता पॉलिसी पर 24X7 सहायता की पेशकश के लिए सरकारी हेल्पलाइन नम्बर 14555 पर भी कॉल कर सकते हैं।
पेटीएम ऐप पर पीएमजेएवाई पात्रता की जांच कैसे करें :-

  • पेटीएम ऐप को लॉग इन करें
  • नीचे स्क्रॉल करें, पेटीएम हेल्थ के तहत पीएमजेएवाई विकल्प पर क्लिक करें या सर्च बार पर पीएमजेएवाई खोजें
  • पात्रता विकल्प पर क्लिक करें
  • अपना राज्य दर्ज करें
  • विवरण भरें अर्थात नाम, राशन कार्ड, एचएचडी नम्बर(हाउस होल्ड आईडी नम्बर) मोबाइल नम्बर और आरएसबीवाई यूआरएन
  • परिवार के सदस्यों के साथ यूजर्स का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा

Related posts:

प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर

सिटी पेलेस में गूंजें भगवान श्रीराम के भजन एवं मन्दिरों में होंगे दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान

नारायण सेवा का 38वां सामूहिक विवाह 28 से

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु एमओयू

सडक़ पर मिला आईफोन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

‘एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय की वर्तमान स्थिति तथा मीडिया और समाज की भूमिका’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

नन्हीं उंगलियों ने उकेरे कोरे कागज पर आराध्य के चित्र

Hindustan Zinc Plants more than 4,500 Saplings around its Business Locations

साध्वीश्री हेमवतीजी मा.सा. को श्रद्धा सुमन अर्पित

SUJÁN JAWAI, RAJASTHAN, INDIA RANKED 43 IN THE WORLD’S 50 BEST HOTELS 2024

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *