उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने एक बालिका की भोजननली की सफल सर्जरी की है।
चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि बड़ीसादड़ी निवासी सात वर्षीया बालिका के दो वर्ष पूर्व गलती से तेजाब पीने के कारण उसकी भोजननली को गंभीर नुकसान हुआ था। ऊपरी हिस्से में बहुत ज्यादा संकरापन हो गया था जिससे उसे खाने-पीने में बेहद कठिनाई होती थी। वर्तमान में कुछ भी निगलना असंभव हो गया था। बालिका के परिजनों ने अन्य अस्पतालों में भी उपचार करवाया परन्तु कोई सुधार नहीं हुआ। गत दिनों बालिका को पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में लाया गया। यहां पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. अतुल मिश्रा ने बालिका की जांच की और ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। परिजनों को सर्जरी के खतरे से अवगत कराया गया। लगभग साढ़े तीन चले इस जटिल ऑपरेशन में प्रोजन नली के संकरेपन को दूर करके इसे दोबारा जोड़ा गया। ऑपरेशन के बाद अब बालिका के खाने-पीने में सुधार हो रहा है और वह स्वस्थ है।
इस जटिल ऑपरेशन में डॉ. मिश्रा के साथ निश्चेतना विभाग की डॉ. पीनु राणावत, डॉ. गर्विता, डॉ. अभ्युदय, व पीडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक पाराशर, डॉ. राहुल खत्री एवं स्टाफ अरुण, उदय, कुलदीप, धीरज, जीशान, मेहनाज, मुदसिर, मुजफर व टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है व बच्चों के विभिन्न जटिल बीमारियों के उपचार चिरंजीवी, आरजीएचएस इत्यादि सरकारी योजनाओं के तहत नि:शुल्क होता है। डॉ. मिश्रा ने अभिभावकों से तेजाब, फिनाईल इत्यादि घातक चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखने की अपील की ताकि अन्य मासूम बच्चों को ऐसी परेशानी से नही गुजरना पड़े।
पिम्स हॉस्पिटल में भोजननली की सफल सर्जरी
हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ
Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award
यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण
जिंक कौशल केंद्र से कुशल होकर, रोजगार से जुड़ रहे युवा
लॉकडाउन से प्रभावित 51 परिवारों को राशन वितरण
तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल का स्वागत एवं सम्मान
पिम्स हॉस्पिटल उमड़ा में नवजात की गंभीर बीमारी की सफल सर्जरी
झीलों की नगरी उदयपुर में 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ
पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस
गरीबों के घर हँसी-खुशी के दीप जले
कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को