फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी हॉलीवुड में आकर्षण का केंद्र बनी

उदयपुर। सेलेब्रिटीज़ के पसंदीदा फॉरएवरमार्क डायमंड्स ने दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रेड कार्पेट्स को थाम लिया है। प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त डायमंड इस साल खास आकर्षण का केंद्र बनने के लिए तैयार हैं, क्योंकि डीपी ज्वेलर्स ने फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी को विशेष रूप से 92वें वार्षिक एकेडमी अवाड्र्स के लिए डिज़ाइन किया है। हॉलीवुड की अग्रणी महिलाओं की प्रतिभा और उनके आकर्षण से प्रेरणा लेते हुए, विशेषज्ञता के साथ तैयार किए गए डिजाइन सेलिब्रिटी स्टाइलिस्टों के निजी अवलोकन और चयन के लिए लॉस एंजिल्स में फॉरएवरमार्क ऑस्कर सुइट में प्रदर्शित किये जायेंगे। क्लासिक जियोमेट्रिक पैटर्न और प्रकृति-प्रेरित रुझानों से प्रेरणा लेते हुए, डीपी ज्वेलर्स ने झूमर-झुमके की एक आकर्षक जोड़ी तैयार की है, जो अंडाकार हुप्स की तीन परतों के साथ-साथ लंबे फर्न-प्रेरित पत्ते से खूबसूरती से ब्लेंकड करता है, जो केंद्र में हुप्स से होकर गुजरता है। व्हाइट गोल्ड, रोज गोल्ड और खूबसूरत फॉरएवरमार्क डायमंड में बनाई गई, इस जोड़ी ने क्लासिक ट्रेंड को फिर से लोकप्रिय बना दिया है।
प्रदर्शित किये गये विशेष रूप से तैयार ज्वेलरी में फॉरएवरमार्क डायमंड जड़े होंगे, जिनमें से सभी प्रकृति का अद्वितीय और अनमोल उपहार हैं। असली, प्राकृतिक और अनट्रीटेड डायमंड का चयन करने के लिए फॉरएवरमार्क मानक 4सी से आगे देखता है। पूर्ण सौंदर्य की खोज में, प्रत्येक डायमंड के निहित सौंदर्य और चमक को निखारने के लिए, केवल दुनिया के बेहतरीन कारीगरों और महिलाओं पर ही फॉरएवरमार्क डायमंड को काटने और चमकाने पर भरोसा किया जाता है, जिसके लिए वे अपने कौशल और कलात्मकता का उपयोग करते हैं।
सचिन जैन, प्रेसिडेंट, फॉरएवरमार्क डायमंड्स ने बताया कि फॉरएवरमार्क में हमलोग भारतीय डिज़ाइन के इस अद्भुत प्रतिनिधित्व और हमारे रिटेल विक्रेताओं की क्षमताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने को लेकर प्रसन्न हैं। हम इनोवेशन, क्राफ्टमैनशिप और हमारी डायमंड ज्वेलरी में दिखने वाली आधुनिकता और परंपरा के मिलन का पूरी दक्षता से ध्यान रखते हैं। शानदार व्यक्तित्व वाली इन महिलाओं को अपने अद्भुत योगदान का जश्न मनाते हुए, फॉरएवरमार्क डायमंड से सजते हुए देखना बहुत अच्छा लगेगा। डीपी ज्वेलर्स भोपाल /इंदौर / उदयपुर में मौजूद फॉरएवरमार्क ज्वेलर्स हैं, जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध आयोजन के लिए अपनी ज्वेलरी भेजेंगे। इस सीजन में रेड-कार्पेट की चमक-धमक में इन आकर्षक ज्वेलरी को जरूर देखें।

Related posts:

डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला

राजस्थान में हर बारह व्यक्ति में से एक को किड्नी की समस्या

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्त संग्रहण

राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

लोकसभा आम चुनाव- 2024

कोरोना पोजीटिव पाए छात्र को किया अस्पताल में भर्ती, परिजनों व दोस्तों को आईसोलेशन वार्ड में रखा

Slice unveils its new Summer Campaign with Kiara Advani

अंदर का तूफान जीवन के लिए हानिकारक

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

पेसिफिक क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 संपन्न

ईपीएसआई रैकिंग में राजस्थान विद्यापीठ भारत के प्रथम पचास विश्वविद्यालयों में शामिल

ग्रेटर गुड के लिए के लिए कार्य करना हमारें डीएनए में - अनिल अग्रवाल