जेके टायर ने 80 प्रतिशत सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मैटीरियल से पीसीआर टायर विकसित किया

यह लेवल हासिल करने वाली पहली कंपनी

उदयपुर। भारत की प्रमुख टायर निर्माता कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज ने एक बिल्कुल नया टिकाऊ टायर विकसित किया है, जो कम कार्बन दर्ज करते हुए एक मानक रेडियल टायर की तुलना में शानदार प्रदर्शन प्रदान करेगा। इस ‘यूएक्स ग्रीन‘ टायर के प्रदर्शन को मान्य करने के लिए सड़कों पर इनडोर और आउटडोर के साथ साथ टेस्ट ट्रैक्स पर भी बड़े पैमाने पर गुणवत्ता की जांच परख के लिये परीक्षण किया गया है।

जेके टायर की प्रतिभाशाली टीम द्वारा डिजाइन और विकसित, जेके टायर के ग्लोबल टेक सेंटर में किए गए एक दशक के लम्बे शोध के आधार पर, आर एण्ड डी टीम वैकल्पिक समाधान बनाने पर काम कर रही है जो उत्पादों को पारम्परिक पेट्रोलियम आधारित सामग्री को स्थायी सामग्री से बदलने की अनुमति देगा। .

इस सफलता पर टिप्पणी करते हुए, जेके टायर के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “एक उत्पाद की पेशकश करना हमारे समग्र इसके लिये लक्ष्यों से बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है, जेके टायर में इसके लिये हमें बहुत गर्व है। पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए विकल्प बनाने पर जोर देने के साथ, टायर को 80 प्रतिशत टिकाऊ सामग्री का उपयोग करके पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है। यह विकास न केवल हमारी अत्यधिक कुशल आर एण्ड डी टीम का प्रतीक है, बल्कि यह 2050 तक कार्बन तटस्थता की ओर बढ़ते हुए, सतत विकास को आगे बढ़ाने और सामाजिक मूल्य निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हमारी गंभीर प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। ऐसे टायरों की रेंज उचित समय पर पेश की जाएगी।

उत्पाद का विकास सचेत रूप से सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मेटीरियल का उपयोग करके किया गया था। टायर को प्राकृतिक रबर, बायो एट्रिब्यूटेड एसबीआर और बीआर, बायोबेस्ड ऑयल, रिसाइकिल रबर पाउडर, रिसाइकिल कार्बनसियस ब्लैक, रिसाइकिल पॉलिएस्टर और स्टील वायर जैसी अत्यधिक टिकाऊ सामग्री के साथ विकसित किया गया है। इनमें से अधिकांश सामग्रियां आईएसीसी (अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता और कार्बन प्रमाणन) के अनुरूप प्रमाणित हैं।

Related posts:

स्वर्णिम स्टार्टअप एन्ड इनोवेशन यूनिवर्सिटी ने आचार्यश्री प्रसन्नसागरजी महाराज को प्रदान की मानद उपा...
मुख्यमंत्री की पहल पर निराश्रित बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई दिवाली
2475 PACS/Coop Societies get initial approval to operate Jan Aushadi Kendras: Amit Shah
चार मित्रों की 15 साल की दोस्ती और अनुभव ने ‘फूड अड्डा’ से दी देश को नये स्वाद की सौगात
उदयपुर के 4.19 लाख लाभार्थियों के खाते में 49.32 करोड़ रूपए हस्तांतरित
जीवन तरंग परियोजना के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन
गीतांजली हॉस्पिटल में दुलर्भ कैंसर फ्लूरल मेसोथेलियोमा का सफल उपचार
DEFENDER LINE UP GROWS WITH HOST OF NEW OFFERINGS INCLUDING THE LUXURIOUS DEFENDER 130 OUTBOUND
ध्यान-योग से शरीर-मन और भावों में संतुलन : मुनि सुरेशकुमार
किशोर बालगृह में निःशुल्क ट्रैक सूट, टी-शर्ट, लोअर,चप्पल, व स्टेशनरी वितरित
यूएसएफबीएल और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग का इनोवेटिव प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम
INDIRA IVF DOUBLES NUMBER OF SUCCESSFUL IVF PREGNANCIES IN THREE YEARS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *