उदयपुर। गीतांजली डे़न्टल एण्ड़ रिसर्च इंस्ट्टियूट में प्रस्तावना 2022 (ओरियनटेशन कार्यक्रम ) का आयोजन स्वर्गीय नर्मदा देवी अग्रवाल भवन मे समपन्न हुआ। बीड़ीएस 2021 के छात्रो द्वारा फर्स्ट ईयर (2022) के छात्रो के लिए के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. एफ. एस मेहता , एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेन्द्र कुमार जैन , गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट के डीन डॉ निखिल वर्मा एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज की एडिशनल डीन डॉ मनजिंदर कौर उपस्थित रहे।
गीतांजली डे़न्टल एण्ड़ रिसर्च इंस्ट्टियूट में ओरियनटेशन कार्यक्रम का आयोजन
