उदयपुर : आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा श्रीकृष्ण वाटिका में सपत्नी होली मिलन व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी वरिष्ठ सदस्यों ने गीत, चुटकुले, नृत्य प्रस्तुत कर लाजवाब प्रस्तुतियां देते हुए संदेश दिया कि भले ही उम्र से वरिष्ठ हो गए हैं किंतु मन अभी भी जवान है। वरिष्ठ सदस्य आरसी कुमावत ने अपने रंगीली अंदाज से कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ सदस्यों को गाने व थीरखने के लिए मजबूर कर दिया धीरे-धीरे ऐसी समा बंदी की उपस्थित सभी महिलाओं व पुरुष एक साथ गुलाल अबीर वह गुलाब की पंखुड़ियां उड़ते हुए नाचने लग गए। आर पी शर्मा, सुनील रोजर्स, रमेश शर्मा, राम प्रताप जेठी, मनोहर सिंह के साथ साथ श्रीमती विनोद सोनी एवं श्रीमती विजेंद्र मेहता ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।
समिति की उपाध्यक्ष के सी शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ डॉ. कृष्ण कुमार बाड़ोलिया को भी आमंत्रित किया जिन्होंने बढ़ती उम्र में लाइफस्टाइल को कैसे जिया जाय और खान-पान पर अपने विचार देते हुए सभी को गुस्सा छोड़ों प्रसन्न रहो का मूल मंत्र दिया। सोसाइटी के महासचिव हेमंत त्रिवेदी, दिनेश माली व देवनारायण धायभाई ने आगंतुकों का स्वागत किया। सोसाईटी के अध्यक्ष एल सी जोशी ने सभी को सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया।