आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस उमरड़ा एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ हेल्थ इंटेलिजेंस जयपुर के तत्वावधान में आईसीडी वर्कशॉप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें राजस्थान में रोगों के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण आईसीडी-10 और कामकाज, दिव्यांग और स्वास्थ्य के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण (आईसीएफ) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि रोगों के अंतर्राष्ट्रीय आईसीडी-11 से विश्व भर में समान रुप से कोड होंगे। ये चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लेने वाले रोगियों की समस्याओं को कम करेगा।
प्रत्येक डाक्टर रोग का नाम और इलाज अपने तरीके से लिखते हैं। इससे कभी-कभी अन्य डाक्टरों के लिए समझना बहुत कठिन हो जाता है इसलिए एक समान कोडिंग के रूप में आईसीडी-11 का प्रयोग किया जाना चाहिये।  
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. कौशल गुप्ता ने कहा कि आईसीडी-10 कोडिग से साक्ष्य आधारित बीमारियों के डेटा संग्रहण व विश्लेषण प्रदान किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आईसीडी को लेकर समय-समय पर संशोधन किया जाता है और वर्तमान में आईसीडी-11 चल रहा है। कार्यक्रम में डाक्टरों, पी.जी. छात्र, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त स्टाफ को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। एमडी मेडिसन गेस्ट फैकल्टी डॉ. टीडी खत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस ने आईसीडी-10, आईसीडी-11 आई.सी.एफ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर नमन अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल ने आईसीडी-11 की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सरिता कांत भी उपस्थित रहीं। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कमलेश शेखावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार पारीक, अकेडमिक डायरेक्टर, एवं सुश्री कोमल दर्शोरा ने किया। सीबीएचआई के अधिकारी रोशन मीणा ने धन्यवाद दिया।

Related posts:

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

101 वर्षीय वृद्ध को पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा में मिला जीवनदान

National Engineers Day : Hindustan Zinc’s Engineers Driving Operational Excellence in Indian Zinc Ma...

RCM’s Rupantaran Yatra receives overwhelming response in Udaipur

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

1448 जांचों में 6 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

रेयांश उपाध्याय का गोल्ड मैडल जीतने पर स्वागत, किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बना रेयांश

तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल कार्यषाला का आयोजन

ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले 73 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मृत्यु

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

केन्द्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री ने किया उदयपुर सरस डेयरी का अवलोकन

नारायण सेवा ने कैंसर पीड़ित फतेहलाल की मदद की