प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट (आरएलआई) के दो दिवसीय आवासीय कार्यक्रम की मेजबानी की जिसमें रोटरी ज्ञान और नेतृत्व कौशल प्रदान करने के रूप में अतीत, वर्तमान और भविष्य के रोटरी इंटरनेशनल नेताओं द्वारा इसकी अत्यधिक अनुशंसा की गई। आरएलआई की उपस्थिति 182 देशों में 400 से अधिक सदस्य जिलों के साथ है, आज रोटरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
रोटरी क्लब मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने बताया कि रोटरी नेतृत्व संस्थान क्लब के प्रमुख लोगों के रोटरी ज्ञान में सुधार करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। अन्य अनुभवी रोटेरियन के साथ 18 विषय/विषय विचारों का आदान-प्रदान ही पाठ्यक्रमों को सार्थक बनाता है। स्नातक पाठ्यक्रम के चार भाग शामिल हैं। प्रशिक्षण दो भागों में आयोजित किया गया था। भाग 1-2 की मेजबानी 10-12 मार्च को तथा भाग 3 संकाय अभिविन्यास और पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण 25-26 जून को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना से हुई। मुख्य अतिथि पीडीजी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल सिंघवी थे। इस दौरान फोर वे टेस्ट पेश किया गया। सुषमा कुमावत ने सभी का स्वागत किया और रोटरी क्लब मीरा की गतिविधियों और उद्देश्य की जानकारी दी। आरएलआई रोटरी डिस्ट्रिक्ट (3054) की कॉर्डिनेटर सीमासिंह ने बताया आरएलआई पाठ्यक्रम यथासंभव अधिक से अधिक चर्चा और सक्रिय भागीदारी प्रदान करते हैं। पाठ्यक्रम विधियों में चर्चा समूह, भूमिका निभाना, समस्या समाधान गतिविधियाँ, परियोजना डिजाइन और मीडिया प्रस्तुतियाँ शामिल हैं। प्रशिक्षकों में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 से बीकानेर के पीडीजी अरुणप्रकाश गुप्ता, मुंबई के सीएम बेंद्रे, आरआईडी 3142, बीकानेर आरआईडी 3053 के प्रदीप लठ, इंदौर आरआईडी 3060 के एसएम शर्मा और उदयपुर की सीमासिंह शामिल थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 क्लबों के 24 प्रतिभागियों के साथ आयोजित किया गया। समापन पर प्रत्येक को टी शर्ट, स्नातक प्रमाणपत्र और आरएलआई की विशेष पिन प्रदान की गई। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा सचिव श्रीमती सोनिया सोनी ने आभार व्यक्त किया।

Related posts:

नवनियुक्त कलेक्टर का नारायण सेवा ने किया स्वागत

अतुलनीय उदयपुरः विरासत, समाज एवं दृष्टि विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू 

जैन सोशल ग्रुप अर्हम का मकर संक्रांति स्नेह मिलन

हिंदुस्तान जिंक एवं देश की पहली महिला रेस्क्यू टीम ने अंतर्राष्ट्रीय माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता में ...

Hindustan Zinc organizes Calf Rally at Malikheda Village in Dariba

लुप्त कला के संरक्षण हेतु बागोर की हवेली में लीथोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

सांसद डॉ रावत के प्रयास लाए रंग

दो दिवसीय फेशियल एस्थेटिक कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया ‘वोटरी’ का शुभारम्भ

आरजू की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...