राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी

प्रमुख  शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने किया शुभारंभ
उदयपुर।
राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से ख्यातनाम कवियों की सृजनाओं को रंगों से उकेर कर जीवंत सा कर देने वाले जाने माने चित्रकारों की कलाकृतियां की प्रदर्शनी सोमवार से सूचना केंद्र परिसर की कलादीर्घा में शुरू हुई। पांच दिवसीय कविता संग पेंटिंग ‘शब्द रंग’ प्रदर्शनी का शुभारंभ पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के करकमलों से हुआ। प्रदर्शनी को निराहते हुए अतिथियों और कलाप्रेमियों ने सृजनधर्मियों की प्रतिभा का लोहा स्वीकारते हुए रंगों से उकेरे गए कविता के भावों को आत्मसात् किया।
मुख्य अतिथि प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ करीब 3 बजे सूचना केंद्र पहुंची। यहां राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण एवं संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा ने स्वागत किया। राठौड़ ने फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रत्येक चित्रकार से चर्चा करते हुए कलासर्जना में निहित भावों के बारे में जानकारी ली और उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्रमुख शासन सचिव ने राजस्थान साहित्य अकादमी के प्रयासों की सराहना की और कला एवं कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया। अकादमी अध्यक्ष डॉ. सहारण ने प्रदर्शनी के बारे में अवगत कराते हुए अकादमी द्वारा आयोजित गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने प्रमुख शासन सचिव को गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया। साथ ही सूचना केन्द्र के वाचनालय, जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर विकसित हो रहे ओपन थियेटर, विभागीय कार्यकलापों व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
शिविर संयोजक चेतन औदिच्य ने बताया कि शहर के नामचीन एवं उभरते चित्रकारों ने प्रदेश के प्रसिद्ध व पुरस्कृत कवियों की चुनिंदा कविताओं को कैनवास पर रंग के माध्यम से उकेरा। इस अवसर पर अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. सुनीता घोघरा, अकादमी सचिव बसंत सोलंकी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, वरिष्ठ साहित्यकार किशन दाधीच, तरूण दाधीच, मंजू चतुर्वेदी, कवि व गीतकार कपिल पालीवाल, विनय दवे सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मौजूद रहे।    
कला प्रदर्शनी में शब्दों के संग रंगों से निखरी प्रदर्शनी में चित्रकार हेमन्त जोशी, रवीन्द्र दाहिमा, जगदीश कुमावत, डॉ. चित्रसेन, नीलोफर मुनीर, दीपिका माली, इति कच्छावा, प्रेषिका द्विवेदी, दीपक सालवी, सुरेन्द्र सिंह चुंडावत, अनिल मोहनपुरिया, सुनील नीमावत, नवल सिंह चौहान, सूरज सोनी, शहनाज मंसूरी, कुमुदिनी भरावा, अमित सोलंकी, मुकेश औदिच्य, सोनम फुलवारिया, नक्षत्रा चौबीसा, प्राथी सिकलीगर, बंटी सुथार, कबीर मेघवाल व योगेश डांगी की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है। यह निःशुल्क प्रदर्शनी आगामी 1 सितंबर तक चलेगी।

Related posts:

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 12 वे बेच का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

मुंबई फूड फेस्टिवल में मेवाड़ से मारवाड़ तक की रेसिपी का महत्व बताएंगी डॉ. सिंगी

पर्युषण महापर्व प्रकाश के अवतरण का पर्व है : साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 27वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

Sahara Warriors wins IPA National Open Championship 2019

Dabur Vita, India’s Complete Health Drink, organizesSession on Health for Kids

आर्थिक रूप से कमजोर 100 छात्र-छात्राओं को बांटे जूते और चप्पल

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ अनीश कुमार को बीएचयू से गोल्ड मेडल

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

SEA Solidaridad Mustard Mission To Make India Self-sufficient in Edible Oil

प्रॉम्प्ट ग्रुप ने दुध को तुरंत ठंडा करने में उपयोगी आधुनिक सोलर मिल्कोचिल का अनावरण किया

Race On! Hindustan Zinc Launches 2nd Vedanta Zinc City Half Marathon with Poster & Jersey Reveal