यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड में आवेदन की तिथि 10 फरवरी तक

उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड-2021 के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इन्टे्रस्ट फार्म भरने की तिथि 10 फरवरी कर दी गई है।
अध्यक्ष कोमल कोठारी नेपर बताया कि यूसीसीआई देश का प्रतिष्ठित संस्थान है। इन पुरस्कारों के माध्यम से हम व्यवसायिक समुदाय में उत्कृष्टता को मापने और पहचानने का प्रयास करते हैं ताकि ऐसे वातावरण का निर्माण कर सकें, जहां समावेशी विकास को बढ़ावा देने के साथ ही परस्पर वैचारिक ऊर्जा का अदान-प्रदान कर सीख सकें व साझा कर सकें। यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवाडर््स उद्योग एवं व्यवसाय में शोध एवं विकास, नए आईडिया, तकनीकी उन्नयन, श्रेष्ठ मानव संसाधन नीतियों, सामाजिक सरोकारों में भागीदारी तथा स्थानीय इकाइयों व उद्यमियों को प्राथमिकता से प्रचारित करने सम्बन्धी उपलब्धियों एवं नए स्टार्ट-अप की उत्कृष्टता का सम्मान एवं पहचान कराने का मंच है।
यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2021 के तहत दक्षिणी राजस्थान का कोई भी कारोबारी, सेल्फ हेल्प ग्रुप, सर्विस प्रोवाईडर एवं फैक्ट्री या उद्योग जिसका रजिस्टर्ड कार्यालय अथवा उपक्रम उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही सहित दक्षिणी राजस्थान के 8 जिलों में कार्यरत हो, एक साल का आयकर रिटर्न भर दिया हो, वह इस अवार्ड का आवेदक बन सकता है। इन अवाड्र्स से मुख्यतया वर्ष 2019-20 की परफॉरमेन्स का आकलन वर्ष 2017-18 व 2018-19 के समकक्ष किया जायेगा। यूसीसीआई को दक्षिण राजस्थान की अर्थव्यवस्था के लिए अपनी दूरदर्शी और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। इस भूमि के उद्यमियों द्वारा उर्वरक, सीमेन्ट, सॉफ्टवेयर, एलईडी लाईट्स, मार्बल और खनिज, जिंक, कॉपर, पीपीई किट व मास्क, नॉन वूवन उत्पाद, महिलाओं में प्रजनन क्षमता बहाल करने की आईवीएफ तकनीक एवं गर्भधारण रोकने हेतु कॉपर-टी, स्मार्ट बस स्टॉप, रेडिमेड ड्रेस एवं पारम्परिक फैशन के कपड़ों की सभी किस्में, टायर आदि विविध उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। यहां के उद्यमी हैण्डीक्राफ्ट उद्योग के माध्यम से आदिवासियों और मूल निवासियों को अपने पैरों पर खड़े होने, अपनी उपज का विपणन करने, युवाओं को शिक्षित करने और 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में मदद करते हैं।
यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवाड्र्स सब कमेटी के चेयरमैन पूर्वाध्यक्ष सीपी. तलेसरा ने बताया कि पुरस्कारों के द्वारा जूरी मण्डल प्रमुख रूप से उत्पादकता मापदण्डों को मापेंगे जिससे व्यावसायिक प्रदर्शन और क्षमता का आकलन होता है। साथ ही व्यावसायिक क्षेत्र में सम्मान एवं पहचान स्थापित करते हुए अवार्ड क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को उत्प्रेरित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। नेटवर्क को मजबूत करते हैं व उद्यमियों व इकाइयों को नए लक्ष्य को तय करने में मदद करते हैं।
यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवाड्र्स सब कमेटी के को-चेयरमैन पूर्वाध्यक्ष विनोद कुमट ने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 10 फरवरी है। आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया www.ucciudaipur.com पर ऑनलाइन है। पहले चरण में आवेदकों को ‘एक्सप्रेशन ऑफ इन्ट्रेस्ट’ फार्म भरना है जिसमें कुछ प्रारम्भिक सूचनाओं व अवार्ड के लिए आवेदक को अपनी विषेशताओं एवं उपलब्धियों को संक्षेप में बताना है। इन सभी आवेदनों का उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों वाले जूरी मण्डल द्वारा बारीकी से अवलोकन व मूल्यांकन किया जाएगा। जो आवेदक उद्यमी पहले चरण के मापदण्डों पर प्राथमिक स्क्रीनिंग में खरे उतरेंगे उन्हें दूसरे चरण का विस्तृत आवेदन भरना होगा।
नौ श्रेणियों में मिलेंगे अवाड्र्स :
यूसीसीआई की मानद महासचिव डॉ. अंशु कोठारी ने बताया कि अवार्डस की कुल 9 श्रेणियां हैं। इनमें चार श्रेणियां मैन्युफेक्चरिंग की, तीन सर्विस सेक्टर की, एक कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी की तो एक सोशल एन्टरप्राइजेज श्रेणी की है। यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह अप्रैल 2021 में प्रस्तावित है।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक को 17,616 करोड़ का लाभ

एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़ा

HDFC Bank launches Video KYC facility

अखिल भारतीय महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 14 से

हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

आदित्य पुरी को यूरोमनी अवाड्र्स ऑफ एक्सिलेंस 2020 द्वारा लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया

हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में लिया हिस्सा, एक घंटा बीस मिनट...

पेटीएम मनी ने एलआईसी आईपीओ को रिटेल स्टोर्स तक पहुँचाया

पेटीएम ने वीज़ा , मास्टरकार्ड और रुपे के 28 मिलियन काड्र्स के लिए टोकन व्यवस्था लागू की

HDFC Bank CEO Sashidhar Jagdishan apologises to customers; says bank working on war footing to resol...

जिंक की कायड़ माइन राजस्थान की एकमात्र 5-स्टार रेटिंग विजेता से पुरस्कृत

स्लाइस का कैटरीना कैफ  के साथ नया ब्रैंड कैंपेन लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *