उदयपुर। उदयपुर में नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कई अनुठे रंग देखने को मिल रहे है। गुरूवार को निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी पकड मजबूत बनाने के लिये सभी हथकंडे अपनाये। भाजपा के बागी वार्ड नम्बर 65 से निर्दलीय चुनाव लड रहे देवेन्द्र मेहता ने आज रैली निकाली। देवेन्द्र मेहता ने अपने चुनाव चिन्ह हेलिकॉप्टर की प्रतिक्रति लोगों में बांटी जिसे लेकर लोग रेली में शामिल हुए। इस दौरान देवेन्द्र मेहता और उनके समर्थकों ने वार्ड की सडकों पर झाडू लगाई। रेली प्रातः 9 बजे मुनि सुव्रत स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू भूपालपुरा, जैन कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, माताजी मंदिर, 100 फीट रोड, आनंद नगर, रावतवाडी, न्यू अशोकनगर, माली कॉलोनी, नंद भवन, जगदम्बा आश्रम, वृंदावन धाम होती हुई लक्ष्मण वाटिका में सम्पन्न हुई। रेली में 2॰॰ से अधिक समर्थक शामिल हुए। लक्ष्मण वाटिका में आयोजित सभा में देवेन्द्र मेहता ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को जमीनी स्तर पर उतारने का पूरा प्रयास करेंगे और अपने वार्ड को स्वच्छ वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।
