नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

चैंपियनशिप का तीसरे दिन यूपी के शैलेष यादव का लगातार तीसरा शतक

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई और राजस्थान रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप में दिव्यांग नित नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी में नारायण पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में हरियाणा वर्सेज एमपी के बीच मैच हुआ। एमपी पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ऑवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में हरियाणा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच हरियाणा के वेदपाल रहे जिन्होंने 13 रन पर 4 विकेट और 11 रन भी बनाए। उन्हें समाजसेवी गौरी बंजारा ने सम्मानित किया।
रेलवे ग्राउंड पर दूसरा मैच पंजाब वर्सेज मुम्बई के बीच हुआ। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम 3 विकेट पर 233 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच प्रवीण कुमार रहे जिन्होंने 66 बोल पर शानदार 114 रन बनाए।


आरसीए ग्राउंड पर हिमाचल वर्सेज तमिलनाडु के बीच मैच हुआ। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 9.5 ऑवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच 7 रन पर 4 विकेट लेने पर जेयन रहे जिन्हें अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।
रेलवे ग्राउंड पर दूसरी पारी में यूपी वर्सेज उड़ीसा के बीच मैच खेला गया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 293 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में उड़ीसा की पूरी टीम 13.2 ओवर मात्र 26 रन पर ढेर हो गई। यूपी के शैलेष यादव ने 55 बॉल पर 128 रन बनाए। उनके नाम लगातार तीसरे दिन शतक बनाने वालों में शुमार हुआ और उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।
आरसीए ग्राउंड पर दिल्ली वर्सेज छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ टीम 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सका। दिल्ली के महेंद्र सिंह को 27 गेंद पर 49 रन और एक विकेट लेने पर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नारायण दिव्यांग पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में बड़ौदा और कर्नाटक के बीच मुकाबला हुआ। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 285 रन बनाए। कर्नाटक के हरीश ने नाबाद 148 रनों का योगदान दिया। जवाब में बड़ौदा टीम एक विकेट पर 161 रन ही बना सकी। कर्नाटक के हरीश कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Related posts:

Hindustan Zinc kicks off #GiveYourselfAChance campaign

एयू बनो चैम्पियन का दूसरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट उत्साह भरी जीतों के साथ समाप्त हुआ

HDFC Bank Limited FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31...

Prince Pipes and Fittings raids Rajasthan’s Himalaya Plastics to bust duplicate product racket

Children below 5 years could be 7 times more at risk of hospitalization because of flu

हिंदुस्तान जिंक को देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड सिल्वर निर्माता के लिये इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस एक्...

HDFC Bank launches Digital Consumer Loans' Cardless EasyEMI'

एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया

एचडीएफसी लाइफ ने संचय पार एडवांटेज लॉन्च किया

चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हैं - सुशील महाराज

उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण

राज्य सरकार नारी शक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *